ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
टीमों1 Bat स्पोर्टिंग बनेगा घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग का प्रायोजक, 21 से...

1 Bat स्पोर्टिंग बनेगा घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग का प्रायोजक, 21 से होगा शुरू

1 Bat स्पोर्टिंग बनेगा घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग का प्रायोजक, 21 से होगा शुरू

Image Source : Google

महाराष्ट्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू होने जा रहा है. इस महीने कबड्डी का रंग पूरे महाराष्ट्र पर चढ़ने वाला है. अप्रैल के पूरे महीने में महाराष्ट्र में कबड्डी के कई टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहे हैं. ऐसे में घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन चार का आयोजन होने वाला है. इसके साथ ही पूरे राज्य में काफी उत्साह है. खासकर के खिलाड़ियों को इसके लिए काफी उत्साह आ रहा है.

घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग का सीजन चार होगा शुरू

घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में युवाओं को आगे लाना है. कबड्डी के क्षेत्र में युवाओं का विकास हो सके इसके लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही सीजन के प्रायोजक के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांड को शामिल किया गया है. 1 Bat स्पोर्टिंग ही इस टूर्नामेंट को प्रायोजित करने जा रही है.

घाटकोपर कबड्डी प्रीमियर लीग अपने चौथे स्तर में प्रवेश करने के लिए तैयार हो रही है. जिसमें सीनियर पुरुष वर्ग की 10 टीमें भाग लेने जा रही है. यह टूर्नामेंट मुंबई उपनगर कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है. ऐसे में इस साल भी इसी के द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा.
टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का दौर हाल ही में मुंबई में ही आयोजित किया गया था. जमें दस टीमों ने बोली लगाई थी और अपनी टीम के लिए बेहद शानदार खिलाड़ियों का चयन किया था. इस पूरे टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसमं सपोर्टवोट एप पर डिजीटाइज किया जा रहा है. सीजन तीन की चैंपियनशिप टीमों के साथ दिल्ली योद्धा, देवांश सुपरकिंग, वीर मराठा, भटवाडी साईं रक्षक, समता वारियर्स, राम शक्ति और सिद्धिविनायक टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बेहद शानदार टीमें हैं. इनके खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लोहा लेते नजर आएँगे. सभी की निगाहें इन टीमों पर रहने वाली है.
वहीं खिलाड़ियों कि बात करें तो राहुल हेगड़े, किरण कदम, गुफरान खान, अभिषेक नर और रिशांत देव जी प्रसिद्द कबड्डी खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेते नजर आएंगे. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख