ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियों19वें दिन युवा कबड्डी सीरीज में दिखा घमासान, इन टीमों ने दर्ज...

19वें दिन युवा कबड्डी सीरीज में दिखा घमासान, इन टीमों ने दर्ज की जीत

19वें दिन युवा कबड्डी सीरीज में दिखा घमासान, इन टीमों ने दर्ज की जीत

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित क्रान्तिज्योति महिला प्रतिष्ठान युवा कबड्डी सीरीज का उद्घाटन 30 मार्च हुआ था. इसका आयोजन पुणे के खराड़ी के राजाराम भीकू पठारे स्टेडियम में हो रहा है. उद्घाटन के दिन प्रतियोगिता में चार मुकाबलों का आयोजन हुआ था. वहीं इस प्रतियोगिता का अब 19वें दिन भी खत्म हो चुका है.

19वें दिन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, हुए चार मैच

बता दें आखिरी खेले गए मैच में पालघर का मुकाबला सांगली से हुआ था. इस मैच में पालघर की टीम ने जीत दर्ज की थी. 31-28 के अंतर से पालघर ने यह जीत दर्ज की थी. सांगली टीम के खिलाड़ियों ने भी शानदार मुकाबला खेला था. वहीं दूसरा मैच रायगढ़ औ लातूर के बीच खेला गया था. जिसमें रायगढ़ की टीम की एक तरफा जीत हुई थी. इस मैच में रायगढ़ ने 50-16 के अंतर से लातूर को हराया था.

इसके बाद करें दिन के तीसरे मैच कि तो अरावली तीर टीम ने धुले टीम को 60-23 के अंतर से हराया था. इस मैच में भी अरावली तीर के खिलाड़ियों का दबदबा नजर आया था. वहीं चौथे मैच कि बात करें तो हिमालय तहर और परभणी की टीम के बीच मैच हुआ था. ज्सिएमं मुकाबला कांटे का देखने को मिला था. इस मैच में हिमालय तहर ने जीत दर्ज की थी.

इस युवा कबड्डी सीरीज का चौथा सीजन बड़े ही शानदार तरीके से आगाज होने वाला है. जिसकी शुरुआत 30 मार्च को हुई थी. पुणे के खराडी में राजाराम भीकू पठारे स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

प्रमोशन जोन कि बात करें तो सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी स्थिति को परिभाषित करने के लिए प्लेऑफ में जगह बनाएगी. इसमें टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी. वहीं बात करें रेलीगेशन जोन कि तो इसमें शीर्ष दो टीमें प्लेऑफ राउंड में अपना स्थान दर्ज करेगी. उन टीमों की गिनती नौवें और दसवें स्थान के रूप में की जाएगी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख