हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार को सम्पन्न हुई 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ 11वीं बार ओवर ऑल चैंपियन बना है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने कुल 164 मेडल जीतकर कर्नाटक को हराया है. और फिर से एक बार पहले स्थान पर काबिज हुआ है.
26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का परचम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने वन विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का ऐसा ही उत्साह बना रहना चाहिए जिससे राज्य का नाम मशहूर होता रहे. बता दें कि पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कबड्डी समेत अन्य कई खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में वन विभाग के उच्चतम अधिकारी पीसीसीएफ से लेकर तमाम अधिकारी मौजूद रहते हैं और इसमें भाग भी लेते हैं.
छत्तीसगढ़ के वन विभाग टीम ने ना सिर्फ कबड्डी में बल्कि अन्य खेलों में कई पदक अपने नाम किए थे. इस तरह इस वर्ग की 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने कुल 164 मेडल जीतकर कुल 542 अंक प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कर्नाटक को कड़ी प्रतिस्पर्धा में हराते हुए पुनः अपना पहला स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री और वन मंत्री सहित वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख संजय शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एपीसीसीएफ सुनील मिश्रा और डीएफओ विशेष कुमार, आलोक तिवारी, संगीता के प्रयासों से इस स्थान पर काबिक हुए हैं. इसके साथ ही खिलाड़ियों ने इसके लिए काफी तैयारी भी की थी. उनके लगन और जज्बे से ही छत्तीसगढ़ को यह मुकाम फिर से प्राप्त हुआ था. इससे छत्तीसगढ़ को फिर से गौरव प्राप्त हुआ है.
बता दें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मेडल की श्रृंखला में हर खेल में अपनी काबिलियत दर्शाई है. उनके खेल आयोजन से हर व्यक्ति में नई स्फूर्ति का संचार हुआ है. खेल आयोजन होना युवाओं को जोश भरने जैसा होता है.