Image Source : Google
राजस्थान में एक बार फिर से ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक की धूम होंने वाली है. इसकी तारीखे पास आती जा रही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ी इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित है. इसके साथ ही खिलाड़ियों का जोश भी बढ़ता जा रहा है. बता दें यहाँ पर तीन दिन में दो हजार से ज्यादा अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं लोढ़सर के रहने वाले 82 वर्षीय गिरधारी लाल ने भी कबड्डी में अपना पंजीयन करवाया है.
82 वर्षीय ने मचाई धूम, कबड्डी खेलने को हुआ तैयार
इसके साथ ही मुख्य ब्लॉक अदिकारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की कोई आयु वर्ग सिमित नहीं है. इसमें कितने भी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं क्रीडा अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से हजारों महिला और पुरुष खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल हो चुका है.
राजस्थान में एक बार फिर से ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक का आयोजन होने वाला है. इसके साथ ही खिलाड़ियों में और आम जनता में उत्साह जाग उठा है. बता दें यह आयोजन 23 जून से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए हर आयु वर्ग के लोग रजिस्ट्रेशन कराने लगे हैं. बच्चों से लेकर बुड्ढे लोग भी इसमें भाग लेने के लिए तत्पर है. वहीं इसके साथ ही महिलाएं भी अधिक से अधिक संख्या में इसमें भगा लेने वाली है.
ग्रामीण ओलंपिक में 12 लाख 48 हजार 622 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिसमें से 9 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन पुरुषों के हैं बाकी रजिस्ट्रेशन महिलाओं के हैं. वहीं शहरी ओलम्पिक कि बात करें तो कबड्डी के खेल में 1 लाख 91 हजार 112 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. वहीं इस खेल के लिए बस 54 हजार 104 महिलाएं शामिल हैं. बाकी पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं.
इसके साथ ही ग्राम स्तर के बाद जिला स्तर और राज्य स्तर पर मैच होंगे. वहीं इसी प्रकार शहरी ओलम्पिक में भी यही स्टेज होने वाला है.