लखनऊ में शुरू होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चित्रकूटधाम मंडल के खिलाड़ी अब भाग नहीं ले सकेंगे. ये सब बेसिक शिक्षा विभाग के लापरवाह अफसरों की बदौलत हुआ है. जिसकी वजह से चित्रकूट धाम मंडल के खिलाड़ियों का सपना चकनाचूर हो गया है. इस मंडल के अधिकारीयों ने मंडल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं ही आयोजित नहीं कराई जिसके चलते ये खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे. अधिकारीयों की लापरवाही से जिलास्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है.
चित्रकूटधाम मंडल के खिलाड़ियों के साथ हुई लापरवाही
सरकार शहर और ग्रामीण स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग की एक से कक्षा आठ तक की खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के लिए खेल संसाधनों और मैदानों पर लाखों रुपए खर्चा कर रही है. इस वर्ष अधिकारी एक भी खिलाड़ी को लेकर नहीं पहुंचे थे. वहीं जबकि पिछले बार हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चित्रकूटधाम मंडल के करीब तीन सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
इतना ही नहीं कबड्डी प्रतियोगिता में इस मंडल के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया था. इसके बाद जिम्मेदारों ने इन होनहार खिलाड़ियों का भविष्य अँधेरे में डाल दिया है. बेसी शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी एडी बेसिक और बीएसए को शैक्षणिक सत्र में पत्र जारी किए थे. इसमें शैक्षणिक सत्र में चीन्ही कर प्रदेश स्तर तक मंच देने का निर्देश था. इसके लिए ब्लॉक, जिला, मंडल, प्रदेश स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना था. लेकिन उन सबके निर्देश बेअसर हो चुके हैं.
वहीं एक छात्र शिवन ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन उस सभी पर पानी फिर गया है. खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी मेहनत भी की थी लेकिन कोई फल नहीं मिला है. खिलाड़ियों को अब अगले बरस का इन्तेजार करना पड़ेगा.