बांग्लादेश में बंगाबंधु कप का आयोजन किया गया था. बांग्लादेश में पहली बार इस कप का आयोजन किया गया था. जिसमें बांग्लादेश की टीम ने शानदार तरीके से अपनी झोली में कर लिया है. इसके साथ ही बांग्लादेशी कबड्डी टीम के लिए एक ओर ख़ुशी की बात सामने आई है. बता दें कबड्डी विश्वकप के अगले सत्र के लिए बांग्लादेश की कबड्डी टीम ने प्रवेश कर लिया है.
बंगाबंधु कप लगातर तीसरी बार बांग्लादेश के नाम
इससे पहले टूर्नामेंट कि बात करें तो बंगलादेश की टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला थाईलैंड से हुआ था. जिसमें एकतरफा जीत बांग्लादेश की टीम को मिली थी. थाईलैंड की टीम को बांग्ला टीम ने 45-26 के बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर उसने कबड्डी विश्वकप में अपनी जगह को पक्का कर लिया था. इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन ने इस बारे में पहले ही फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि बंगाबंधु कप को जो जीतेगा वह एशिया कप रीजन का क्वालीफायर माना जाएगा. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो एशियन टीमें कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए प्रवेश करेगी.
भारत को कड़ी टक्कर दे सकता है बांग्लादेश
वहीं बांग्लादेश के कप्तान तुहीन तरफदार ने वर्ल्ड कप के लिए टिकट पक्का होने के बाद मीडिया से बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि हमें फाइनल में पहुंचने के बाद वर्ल्डकप के लिए प्रवेश कर लिया है. काफी अच्छा महसूस हो रहा है. कबड्डी बांग्लादेश का नेशनल गेम है. हम इस उपलब्धि को पाकर काफी खुश है.’
बता दें इस बंगाबंधु कप का तीसरा सीजन खेला गया था. और ख़ास बात यह है कि बांग्लादेश ने तीनों ही सीजन जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि अगले साल होने वाली विश्वकप में भारतीय टीम की दावेदारी काफी मजबूत होगी. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम भी काफी मजबूत लग रही है क्योंकि यह टीम तीन बार लगातार यह कप अपने नाम कर चुकी है. और भारत को टक्कर देने के लिए यह टीम काफी मजबूत है. बता दें भारत ने अभी तक कोई भी विश्वकप नहीं हारा है. तो ऐसे में भारत को अपनी बादशाहत कायम रखना जरूरी होगा.