Image Source : Google
महाराष्ट्र के बीड जिले में कबड्डी को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा है. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहां पर महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्डी का खेल खेल रही है. साड़ी में कबड्डी का खेल महिलाएं खेलती भी नजर आ रही है जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह अपने बचपन के समय को एक बार फिर से जी कर बहुत खुश लग रही है.
बीड की महिलाओं ने साड़ी में दिखाया दम
एक अखबार में छपी न्यूज़ के अनुसार बता दें कि बीड के धनोरा गांव की महिलाएं काफी उत्साह के साथ इस खेल में भाग ले रही है. गांव की एक महिला महानंदा विशाल पाटिल ने बताया कि, ‘जवानी में आने के बाद कभी भी उन्हें इस खेल को खेलने का फिर से मौका नहीं मिला था. लेकिन जैसे ही पता चला कि गांव में एक बार फिर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है तो मैंने उसे देखने का विचार किया. लेकिन वहां जाकर पता चला कि एक भी खिलाड़ी खेलने नहीं आया. जब आयोजकों द्वारा मुझसे पूछा गया कि क्या कोई इसे खेलना चाहेगा तो मैंने इस मौके को गंवाना उचित नहीं समझा और साड़ी में ही हम टीम बनाकर मैदान में उतर गए.
उन्होंने आगे बताया कि, ‘विरोधी टीम के साथ हमने इस खेल को खेलना शुरू किया. इस मुकाबले में हमारी टीम दूसरे स्थान पर आई थी. इसके साथ ही गांव की 32 वर्षीय महिला रमेश नागपुरे ने बताया कि, ‘उनकी शादी 14 साल की उम्र में ही हो गई थी. इसके बाद से उन्होंने कभी कबड्डी को हाथ नहीं लगाया. इसके साथ ही उनके पति का निधन भी जल्दी हो गया. इसके बाद विधवा महिलाओं को खेलने का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन अब जाकर यह मौका हमें मिला है. जिसके चलते मुझे बहुत खुशी हो रही है.’
बता दें यह टूर्नामेंट महाराष्ट्र के 4 जिलों उम्मानाबाद, बीड नांदेड और लातूर के 11 गांव में खेला गया है.