ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयबेंगलुरु ने दी तमिल थलाइवाज को मात, बेंगलुरु को मिली तीसरी जीत

बेंगलुरु ने दी तमिल थलाइवाज को मात, बेंगलुरु को मिली तीसरी जीत

बेंगलुरु ने दी तमिल थलाइवाज को मात, बेंगलुरु को मिली तीसरी जीत

प्रो कबड्डी लीग के 29 वें मुकाबले में बेंगलुरु ने तमिल थलाइवाज को 45-28 से हराया है. यह बेंगलुरु बुल्स की पांच मैचों के बाद तीसरी जीत थी और वो अंक तालिका में 16 अंक अर्जित कर लिए है. यह तमिल टीम की पांच मैचों के बाद तीसरी हार है. और वो इस मैच के बाद दसवें नम्बर पर काबिज है.

बेंगलुरु ने तमिल थलाइवाज को हराया

मैच कि बात करने तो पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 18-12 से बढ़त बनाई. मैच की शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने जबरदस्त तरीके से की. एक तरफ टीम के डिफेंडर्स ने खराब टैकल करने से रोका दूसरी तरफ रेडिंग में नीरज और भरत ने जबरदस्त रेडिंग करते हुए अपनी टीम को लीड दिलाई. इसी वजह से पहले दस मिनट में ही बेंगलुरु टीम ने तमिल टीम को ऑलआउट कर दिया था.

दूसरे हाफ कि बात करें तो बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही और उन्होंने काफी जल्द ही तमिल टीम को ऑलआउट कर दिया. हालांकि तमिल ने एक सुपर टैकल जरुर किया था. इस बीच बुल्स की तरफ से भरत ने सुपर 10 भी पूरा किया.

तमिल थलाइवाज ने गलत समय तक सेल्फ आउट के जरिए दो पॉइंट्स बुल्स को देते हुए उनकी लीड में इजाफा हुआ और अपने लिए जीत की उम्मीद कम कर दी थी. तमिल की जीतने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो गई. आखिर में उन्होंने एक अंक लेने का प्रयास किया लेकिन इसमें उन्हें बिलकुल भी कामयाब नहीं मिली और बेंगलुरु बुल्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया.

इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के लिए भरत ने सुपर 10 लगते हुए सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स हासिल किए. डिफेन्स में कप्तान महेंदर सिंह और उपकप्तान ने तीन-तीन टैकल पायंट्स हासिल किए. तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेन्स में उनके लिए विश्वनाथ ने सबसे ज्यादा 4 टैकल अंक हासिल किए.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख