ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
समाचारबेटियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, गाजीपुर में हुई कार्यक्रम की शुरुआत

बेटियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, गाजीपुर में हुई कार्यक्रम की शुरुआत

बेटियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, गाजीपुर में हुई कार्यक्रम की शुरुआत

गाजीपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई थी. इसमें बेटियों को आगे लाने और उनके भविष्य को सुधारने पर बल दिया गया था. इसमें बेटियों की शिक्षा से लेकर उनके खेलकूद और आने वाले भविष्य को लेकर ध्यान केन्द्रित किया गया था. गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम में इस आयोजन के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था.

बेटियों के लिए गाजीपुर में रखा खेलकूद का आयोजन

इस आयोजन में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी समेत अन्य कई खेलों का आयोजन किया गया था. जिसमें बालिकाओं ने ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी गाजीपुर ने की थी. वहीं उन्होंने खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया था और उन्हें अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया था.

उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित भी किया था. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को अपने रूचि के अनुसार करियर में हिस्सा लेना चाहिए. इतना ही नहीं उन्हें खेलकूद के प्रति भी जागरूकता लानी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें भाग लेना चाहिए. हर जगह महिलाओं को विशेष स्थान दिया जाता है. बेटियों को ना सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलों और अन्य कई गतिविधियों में भी आगे आकर भाग लेना चाहिए. जिससे उनका चहुमुंखी विकास हो सके.

कार्यक्रम एक दौरान सभी महिला खिलाड़ियों को महिला कल्याण विभाग द्वारा टी-शर्ट और कैप वितरित की गई थी. इसके साथ ही खेलों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ियों को ईनाम दिया गाय था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए शील्ड और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था. इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सोनी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र विश्वकर्मा और श्री राम नगीना यादव भी उपस्थित रहे थे.

इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों और अधिकारीयों का मन मोह लिया था. दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख