Image Source : Google
बिहार के भागलपुर में पीरपैंती की बालिकाओं ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. क्षेत्र की छह बालिकाओं ने कबड्डी के खेल में क्षेत्र को आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही उन छह बालिकाओं का चयन प्रमंडल स्तरीय कबड्डी में किया गया है. हीन खेल ट्रेनिंग सर्वोत्तम शर्मा ने बताया कि ये भी चयनित खिलाड़ी शादीपुर गांव की रहने वाली है. इन खिलाड़ियों में हनी, सिमरन, सोनाक्षी, नेहा, ज्योति और रूबी शामिल हैं.
भागलपुर की छह लड़कियों का हुआ चयन
बता दें ये खिलाड़ी 21वीं बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी. यह टूर्नामेंट बड़े स्तर पर मधेपुरा में आयोजित होने वाला है. इन खिलाड़ियों के चयनित होने पर जिले के कबड्डी संघ ने ख़ुशी जाहिर की है. और इन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँ भी दी है. इस दौरान सचिव गौतम प्रीतम, प्रणव प्रियदर्शी, सिकन्दर यादव, विश्वकर्मा, प्रीति किरण, प्रशांत राजेश कुमार, अम्बिका मंडल ने बधाई दी है.
बता दें खिलाड़ियों ने ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इनके प्रदर्शन से ही खुश होकर इनका चयन किया गया है. वहीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को आगे बढने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने की बात कही गई है. साथ ही खिलाड़ियों को आगे आकर भाग लेने और ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कही गई है.
वहीं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की गई थी. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी. इस दौरान भारी संख्या में कबड्डी प्रेमी मौजूद रहे थे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को बहुत सराहा गया था. परिवार वालो को भी बधाई मिल रही है. खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी मेहनत अब रंग लाई है. इसमें उनके परिजनों और कोच का बहुत सहयोग रहा है.