Image Source : Google
झारखण्ड के बहेरा में तीन दिन के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. नवभारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में तीन दिन के लिए इंटर हाउस कबड्डी का फाइनल खेला गया था. इसका शुभारम्भ प्राचार्या रीना पाण्डेय ने किया था. बता दें इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए थे. जिसमें विद्यालय के चार हाउस ने हिस्सा लिया था.
बहेरा के विद्यालय में कबड्डी टूर्नामेंट हुआ समाप्त
विद्यालय की चार टीमें गांधी, सुभाष, जेपी और टैगोर इस सेमीफाइनल मुकाबले में शामिल हुई थी. इस सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मैच गांधी और सुभाष के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में सुभाष हाउस ने जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा मुकाबला टैगोर और जेपी के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में जेपी को हराते हुए टैगोर ने जीत दर्ज की थी.
इसके बाद फाइनल मुकाबला सुभाष टीम और टैगोर टीम के बीच खेला गया था. इस म्मुकब्ले में सुभाष टीम का शानदार मुकाबला देखने को मिला था. सुभाष टीम ने फाइनल मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी थी. और इसे जीत लिया था. सुभाष टीम कि बात करें तो इसमें सम्मावी, रिया, सान्या स्वीटी, नेहा निकिता, मुस्कान, प्रीति, प्रिया आदि खिलाड़ी शामिल हुई थी. उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी.
फाइनल मुकाबले के बाद टीम को ट्रॉफी सौंपी गई थी. इसके साथ ही उपविजेता टीम को भी मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया था. वहीं शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया था. इस आयोजन में राकेश रंजन, अमृता मैशी मौजूद रहे थे.
इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को भी सम्बोधित किया था. उन्होंने कहा कि, ‘कबड्डी का विश्व स्तर पर खेले जाने वाला खेल बन चुका है. वहीं खिलाड़ियों को अनुशासित तौर पर रहकर खेलना चाहिए. इसके साथ ही खेल भावना को मन में रखते हुए ईमानदारी से खेलना चाहिए. वहीं युवाओं को अपने पारम्परिक खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.’