बिहार दिवस के मौके पर राज्य में कई जिलों में और शहरों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें शाहपुरा में भी बिहार दिवस समारोह का आयोजन हुआ था. इसके लिए भव्य आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं ने शानदार तैयार की है. बता दें बिहार दिवस कल यानी 22 मार्च को मनाया जाता है. इसके लिए हर साल कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. ऐसे में इस बार भी शहर में शानदार कार्यक्रम होंगे.
बिहार दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को नीली रौशनी से सजाया जा रहा है. जगमग रौशनी से हर चौराहे और कार्यलय भवन को सजाया जा रहा है. मुख्य समारोह कल परेड ग्राउंड में होने जा रहा है. मुख्य समारोह स्थल का सोमवार को डीएम ने निरीक्षण भी किया था. इसके साथ ही बिहार दिवस को लेकर परेड मैदान कबड्डी प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ किया गया है.
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने के साथ हे युवाओं को खेलों से भी जोड़ने की मुहीम चल रहे है. कबड्डी प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में चल रही है. बालक वर्ग में शेखपुरा और बरबीघा की टीम के बीच मुकाबला हुआ था. इस मैच में रोमांचक मोड़ देखने को मिला था. इस मुकाबले में शेखपुरा ने बरबीघा को 40-36 के नजदीकी अंतर से हरा दिया था. और फाइनल प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया था. इसके साथ ही बात करें बालिका वर्ग कि तो इसमें अरियरी की टीम ने बरबीघा की टीम को हराया था. इस मुकाबले में अरियरी ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए आसानी से मुकाबला अपने नाम किया था.
फाइनल मुकाबले में बालिका टीम अरियरी ने 34-23 से हरा दिया था. विजेता खिलाड़ियों को 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर ही सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अच्छा करने के लिए दर्शकों ने भी उनका मनोबल बढ़ाया था. इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने पूरे जोश और जूनून के साथ मैच में भाग लिया था.