Image Source : Google
हरियाणा के झज्जर में स्थित बहादुरगढ़ के बुल्लड़ अखाड़ा की टीम ने विदेश में जाकर नाम रोशन किया है. चौधरी छोटू राम खेल संस्था की टीम ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में जाकर अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता को जीता है. बता दें नेपाल की राजधानी काठमांडू के लुम्बिनी शहर में यह आयोजन हुआ था. पोखरा स्टेडियम में 28 मई से एक जून तक हुए इस आयोजन में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. अंडर 19 आयु वर्ग के लिए हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
बुल्लड़ अखाड़ा की टीम ने नेपाल को हराया
वहीं संस्थान के प्रधान बुल्लड़ पहलवान ने बताया कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में भूटान टीम को 20-18 के अंतर से हराया था. यह रोमांचक मैच को जीतकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं बहादुरगढ़ के खिलाड़ियों का फाइनल मुकाबला नेपाल टीम से हुआ था. मेजबान नेपाल टीम को 26-20 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था.