Image Source : Google
आज से दक्षिण कोरिया के बुसान में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 साल बाद हुई है. पहले हुए इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम विजेता बनी थी. आज से भारतीय कबड्डी टीम अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए बुसान में तैयार है.
बुसान में आज से शुरू एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप
भारतीय कबड्डी टीम के 12 खिलाड़ी बुसान पहले ही पहुंच चुके थे. युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम में नए चेहरे शामिल किए गए हैं. जिनसे हर प्रशंसक को काफी उम्मीद है. प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार जैसे खिलाड़ियों को इस में लिया गया है. वहीं अनुभवी खिलाड़ियों में नवीन कुमार, पवन सेहरावत जैसे खिलाड़ी भी शामिल है. बता दे पवन सीजन 9 में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेले थे. चोटिल होने के लंबे अरसे बाद वह वापस मैदान में वापसी करते हुए नजर आएंगे.
4 दिन की इस प्रतियोगिता में भारत का मुकाबला 5 देशों से होने वाला है. इन 5 देशों में ईरान जापान हांगकांग दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे जैसे देश शामिल है. ग्रुप चरण के अंत में तालिका पर शीर्ष में रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेगी. बता दें इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 7 सालों के बाद आयोजित की जा रही है.साल 2017 में आयोजित हुई एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारत का फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान की टीम से हुआ था. जिसमें पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताब को जीता था.
इस बार की टीम में काफी बदलाव देखने को मिले जिसमें अजय ठाकुर, मंजीत और प्रदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली थी. अब उम्मीद जताई जा रही है कि युवा खिलाड़ी इस प्रोग्राम में अच्छा प्रदर्शन कर टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहेंगे.
भारतीय पुरुष टीम की बात करें तो इसमें पवन, अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, असलम इनामदार, मोहित गोयत, सचिन तंवर, सुरजीत सिंह, नितिन रावल, सुनील कुमार, नितेश कुमार, प्रवेश, विशाल भारद्वाज जैसे खिलाड़ी शामिल है. अब इन्हीं खिलाड़ियों पर नजर है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा कर टीम को जीत दिलाए. बता दें इनके साथ कोच असन कुमार भी गए हुए हैं.