ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंचम्बल कबड्डी लीग को लेकर तैयारियां शुरू, खेल मैदान को मिलने लगा...

चम्बल कबड्डी लीग को लेकर तैयारियां शुरू, खेल मैदान को मिलने लगा अंतिम रूप

चम्बल कबड्डी लीग को लेकर तैयारियां शुरू, खेल मैदान को मिलने लगा अंतिम रूप

मध्यप्रदेश के भिंड में चम्बल परिवार द्वारा आयोजित चम्बल कबड्डी लीग का आयोजन 11 और 12 मार्च को होने वाला है. लाल सेना स्मारक परिसर लोहिया ग्राम में इसका आयोजन किया जाना है. दो दिन तक आयोजित होने वाले चम्बल कबड्डी लीग का आयोजन आजादी योद्धा शहीद मारून सिंह लोधी के स्मृति में किया जा रहा है.

चम्बल कबड्डी लीग का आयोजन 11 और 12 को

इस टूर्नामेंट में चम्बल अंचल के अलावा भी अन्य जनपदों और प्रदेशों की टीमें भी हिस्सा ले रही है. इस कबड्डी लीग के लिए खेल मैदान को शानदार तरीके से बनाया जा रहा है. जिसमें खिलाड़ियों को मैच के समय कोई परेशानी नहीं आएगी. स्थानीय खिलाड़ियों में इसे लेकर भारी उत्साह है. उनका सुबह शाम अभ्यास जारी है. वहीं चम्बल कबड्डी लीग के संस्थापक डॉक्टर शाह आलम राणा ने शुक्रवार को बताया कि चम्बल कबड्डी लीग का दघटन स्मरोह्ह 11 मार्च को सुबह नौ बज्जे होगा. इसमें शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पांडेय, इटावा-ओरैया के जिला पर्यटन अधिकारी मोहित मनोहर सिंह, रेसलिंग के एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट कर्नल मलखान सिंह यादव, वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉक्टर शलभ सिंह परिहार आदि मौजूद र्हेंगेल.

वहीं खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के आने भी खबर है. हालांकि अभी तक इस बार कि कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं चम्बल कबड्डी लीग आयोजन समिति से जुड़े चन्द्रोदय सिंह चौहान ने बताया कि चम्बल अंचल के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, गाजीपुर की टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें भाग लेने के लिए एंट्री फ़ीस 500 रुपए हैं. 7 मार्च तक टीमें रजिस्ट्रेशन करा सकती है. एक टीम में 12 खिलाड़ी, एक कोच, एक मैनेजर सहित 14 सदस्य होंगे.

इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, मेडिकल सर्टिफिकेट लाना जरूरी है. इतना ही नहीं सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही आयोजनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से अधिक्स इ अधिक संख्या में भाग लेने के लिए अनुरोध किया है. वहीं खिलाड़ियों के लिए यहां सब सुविधा प्रदान की जाएगी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख