झारखंड के धनबाद में बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 14 मार्च से हुई है जो दो दिन तक चलेगी. वहीं इसका आयोजन पीबी एरिया के अलकुसा डीएवी मैदान में किया जा रहा है. दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पीबी एरिया के महाप्रबन्धक अरुण कुमार सिंह ने किया था. जीएम ने उद्घाटन मैच में भाग लेने वाली टीमों और उनके खिलाड़ियों से परिचय लिया था.
धनबाद में अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
वहीं पिछले साल चैंपियन बनी टीम गोविंदपुर और बस्तोकोला एरिया टीम के खिलाड़ियों से भी उन्होंने परिचय लिया था. प्रतियोगिता में बीसीसीएल मुख्यालय, पीबी एरिया, चांच विक्टोरिया, गोविंदपुर और बस्ताकोला एरिया की टीमें भाग ले रही है. पहले दिन गोविंदपुर और पीबी एरिया की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. फाइनल मुकाबला 15 मार्च को शाम चार बजे से खेला जाएगा.
बता दें उद्घाटन मैच में गोंदपुर और बस्ताकोला एरिया एके टीमें आमने-सामने रही थी. इस मैच में पीबी एरिया ने पहले बीसीसीएल मुख्यालय को 26-16 से और दूसरे मुकाबले में चांच विक्टोरिया एरिया को 33-19 के अंक से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था.
प्रतियोगिता में धनबाद में बीसीसीएल के सभी 12 एरिया की टीमों को भाग लेना था. लेकिन गत वर्ष की उपविजेता कतरास एरिया समेत कई एरिया की टीमें नहीं आई थी. ऐसे में प्रतियोगिता मजाक बनकर रह गई थी. उद्घाटन के मौके पर मैदान पर खिलाड़ियों के अलावा कुछ गिने-चुने अधिकारी ही नजर आए थे. इसके साथ ही एक-दो यूनियन के प्रतिनिधि ही वहां पर नजर आए थे. समारोह में डीएवी अलकुसा के प्राचार्य एसके सिन्हा, एपीएम आशीष कुमार मिश्र, दीपक कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, यूनियन प्रतनिधि तेज बहादुर सिंह, सूर्यनाथ सिंह, शिवशंकर पांडे, सूरज तिवारी, महेश यादव आदि मौजूद रहे थे.
बता दें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी ने जमकर उत्साह दिखाया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों ने भी जज्बा दिखाया था.