ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अंतरराष्ट्रीयदो कप्तान जिन्होंने छोड़ी छाप तो दो कप्तानों ने डूबोई टीम की...

दो कप्तान जिन्होंने छोड़ी छाप तो दो कप्तानों ने डूबोई टीम की नैया, जानिए कौन है वो?

दो कप्तान जिन्होंने छोड़ी छाप तो दो कप्तानों ने डूबोई टीम की नैया, जानिए कौन है वो?

प्रो कबड्डी लीग का एक और सीजन और खत्म हो चुका है. जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स टीम विजेता बनी है. वहीं इस सीजन में कई कप्तानों ने अपनने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है तो कुछ ने अपनी कप्तानी से निराश भी किया है. कुछ टीमों ने इस सीजन के बीच में कप्तानों को भी बदला है जबकि कुछ टीमों ने एक ही कप्तान के भोरसे पूरा टूर्नामेंट खेला है. तो आइए जानते है दो कप्तानों के बारे में जिन्होंने किया बेहतरीन प्रदर्शन और जिन्होंने निराश किया.

दो कप्तानों के बारे में जिन्होंने किया जबरदस्त प्रदर्शन

सबसे पहले बात करें जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के धुरधंर कप्तान सुनील कुमार कि तो उन्होंने टीम को आठ साल बाद यह टूर्नामेंट जिताया. सबसे पहले टीम ने कप्तानी राहुल चौधरी को दी थी लेकिन उसके बाद सुनील कुमार को यह कमान सौंपी गई थी. जिसका उन्होंने बखूबी निर्वाह किया. उन्होंने 23 मैचों में 4 हाई 5 की मदद से 64 पॉइंट्स लिए थे.

बात करें पुणे टीम के फजल अत्राचली कि तो वह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार है. उन्होंने पुणे टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाकर साबित कर दिया कि उनमें काफी काबिलियत है. फजल ने 21 मैचों में 3 हाई 5 की मदद से 56 टैकल पॉइंट्स लिए थे.

वहीं पटना टीम कि बात करें तो उनका प्रदर्शन बाकी सीजन के मुकाबले काफी खराब रहा है और वो टॉप 6 में भी जगह नहीं बना पाए है. उनके कप्तान नीरज कुमार ने भी काफी निराश किया है. नीरज ने 21 मैचों में एक हाई 5 लगाया और 29 पॉइंट्स लिए हैं. वह इस सीजन में पटना टीम 10 वें स्थान पर रही है.

दूसरी ओर बा करें यूपी टीम कि तो कप्तान नितेश कुमार ने भी काफी निराश किया है. इसी वजह से उन्होंने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी. नितेश के कप्तानी से हटने के बाद परदीप नरवाल ने टीम की कमान सम्भाली थी. बात करें नितेश के परफॉरमेंस कि तो उन्होंने 22 मैचों में 34 टैकल पॉइंट्स लिए थे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख