ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
एथलीट36 वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात और महाराष्ट्र ने पहले दिन मारी...

36 वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात और महाराष्ट्र ने पहले दिन मारी बाजी, दर्शकों दिखा उत्साह

36 वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात और महाराष्ट्र ने पहले दिन मारी बाजी, दर्शकों दिखा उत्साह

गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान

सभी राज्यों की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में कबड्डी टीमें भी हिस्सा लेने

आई है. खेलों के पहले दिन पुरुष कबड्डी टीम और महिला कबड्डी टीम

का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. जिसमें पुरुषों की टीम में मेजबान

गुजरात ने बाजी मारी तो महिलाओं की टीम में महाराष्ट्र ने जीत दर्ज की. ईकेए

ट्रांसस्टेडिया इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे है राष्ट्रीय मुकाबलों में महाराष्ट्र

36 वें राष्ट्रीय खेलों की हुई शुरुआत

महिला टीम ने हिमाचल प्रदेश की महिला टीम पर अपनी पहली जीत दर्ज की.

बता दें हिमाचल की महिला टीम पिछले वर्ष की विजेता भी रह चुकी है.

पहले हाफ से ही मराठी टीम ने हिमाचली लड़कियों पर दम दिखाना शुरू

कर दिया था. महाराष्ट्र की महिलाओं और गुजरात के पुरुषों ने पहले

ही दिन बड़ा उलेटफेर कर अपनी टीम को विजयी बनाया. महाराष्ट्र की

महिलाओं ने पहले हाफ में अपने-अपने नियंत्रित खेल से राष्ट्रीय चैंपियन

हिमाचल प्रदेश को 32-31 की नजदीकी अंतर से हराया और दो अंकों

की मामूली बढ़त बना ली. उन्हें दूसरे हाफ में एक अंक से बढ़त को अंत

तक बनाए रखने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ा लेकिन आखिरकार मैच

को अपने नाम कर ही लिया. इस मैच में काफी रोमांच देखने को मिला

फिर भी जीत महाराष्ट्र को मिली. वहीं महाराष्ट्र के पुरुषों के लिए

तमिलनाडु को हराना काफी आसान रहा. उन्होंने तमिलनाडु की

टीम को 49-25 के बड़े अंतर से हराकर अपना पहला मैच जीता.

महाराष्ट्र और गुजरात की टीम ने किए बड़े उलेटफेर

वहीं देर रात भी सेना और चंडीगढ़ के बीच में मैच खेला गया है.

इसमें सेना की टीम ने बाजी मारते हुए चंडीगढ़ को 66-32 के बड़े

अंतर से शिकस्त दी. इससे पहले अमदावादी ने गुजरात राष्ट्रीय खेलों में अपनी

पहली जीत का स्वाद चखा. यहाँ पर दर्शक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहें. उन्होंने

अपनी पुरुष टीम को गोवा पर बड़ी जीत करते देखा. गुजरात टीम ने

56-27 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. दर्शकों में काफी रोमांच देखा गया.

वहीं गुजरात की महिला टीम का मुकाबला बिहार की टीम के साथ हुआ

जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बिहार की टीम ने गुजरात

की महिला टीम को 38-15 के बड़े अंतर से हराया. इसमें गुजरात की टीम काफी विफल नजर आई.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख