ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खेलखुशी से फूले नहीं समा रहे UP Yoddha के कोच, वजह है...

खुशी से फूले नहीं समा रहे UP Yoddha के कोच, वजह है ये

खुशी से फूले नहीं समा रहे UP Yoddha के कोच, वजह है ये

वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें चरण में रविवार को यूपी योद्धा (UP Yoddha) और बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें यूपी के योद्धाओं ने बुल्स को पटखनी देकर पॉइंट टेबल पर अपने आप को थोड़ा ऊपर कर लिया।

यूपी योद्धा (UP Yoddhas) ने बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) को 44-37 से हराकर फॉर्म में वापसी की।

इस जीत के बाद सबसे ज्यादा खुश यूपी योद्धा के कोच नजर आ रहे है। जीत से भी ज्यादा उनके लिए इस खुशी का अलग ही कारण है। दरअसल टीम के स्टार रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) फॉर्म में वापस आ गए है और UP Yoddha के कोच जसवीर सिंह के खुशी का कारण यही है।

UP Yoddha के कोच ने क्या कहा?

कोच जसवीर सिंह ने कहा, पहले हाफ में बढ़त मिलने के बाद हमारी टीम सुरक्षित खेलना चाहती थी, क्योंकि हम कोई चोट नहीं चाहते थे और इसलिए बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अंक उठा लिए।

लेकिन, मुझे लगता है कि हमने कुछ मौकों पर कुछ ज्यादा ही सुरक्षित खेला, जो हमारी गलती थी। हमारे लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि प्रदीप वापस फॉर्म में हैं। हमारी रक्षा इकाई भी बहुत अच्छा खेल रही है।”

बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में परदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 14 अंक हासिल किए। मैच के बाद नरवाल ने कहा, मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा पॉइंट लेकर ही आऊ।

देखते हैं कि मैं इस सीजन में कितने अंक हासिल कर पाता हूं। मैं हर मैच के बाद अच्छा खेलते रहने और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करूंगा।

बात दें कि इस बार PKL 9 में UP Yoddha ने परदीप नरवाल को 90 लाख रुपए में फिर से हासिल किया है। परदीप IPL 9 में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ मैच में Titans ने सीनियर प्लेयर्स को क्यों किया था बाहर?

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख