ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
घरेलूKabaddi News:Sandeep Nangal हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Kabaddi News:Sandeep Nangal हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Kabaddi News:Sandeep Nangal हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Kabaddi News: संदीप नंगल (Sandeep Nangal) जो कि पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी थे, उनकी हत्या के आरोपी शूटर हैरी (Harry) की गिरफ्तारी दिल्ली के स्पेशल सेल के द्वारा की गई है। 14 मार्च 2022 को शूटर हैरी नें संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या की थी। जिसके बाद से ही वह फरार था। लेकिन स्पेशल सेल नें गैंगस्टर कौशल के साथी आरोपी हैरी को ट्रैप लगाकर धर दबोचा है।

संदीप की हत्या के बाद से ही शूटर हैरी जालंधर पुलिस की लिस्ट में वांटेड अपराधी बन गया था। अभी फिलहाल दिल्ली पुलिस हैरी से पूछताछ करेगी। जिसके खत्म होने पर पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ला सकेगी। जिसके बाद पंजाब पुलिस हैरी से संदीप हत्याकांड के मामले में फरार दूसरे अपराधी पुनीत और लल्ली के बारे में पूछताछ करेगी। सिर्फ यही नहीं, हैरी की तलाश में जलंधर के साथ साथ अन्य जिलों की पुलिस भी जुटी हुई थी।

ये भी पढ़ें- जानिए अब तक कौन-कौन सी टीमें जीत चुकी हैं PKL का खिताब

Kabaddi News: दरअसल, संदीप की हत्या में वर्तमान समय में कनाडा में रह रहे अमृतसर के सनोवर ढिल्लों, , मलेशिया में रह रहे सुखविंदर सिंह दुनोके उर्फ सुक्खा सिंह, जालंधर हाइट्स से गिरफ्तार कबड्‌डी फैडरेशन के प्रधान सुरजन सिंह चट्‌ठा और अमेरिका निवासी सब्बा खियाड़ा के नाम भी शामिल हैं।

पिछले साल ही 14 मार्च के दिन नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने संदीप को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। यह घटना शाम को 6 बजे के आस पास घटित हुई थी। जिस समय वह गांव में चल रहे एक टूर्नामेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में मैच के बीच में ही फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसके कारण वहां अचानक से भगदड़ मच गई।

हमलावर सफेद रंग की कार में सवार थे। लगभग 20 राउंड संदीप पर फायर किए गए । उन्हें सिर से लेकर पैर तक गोलियां मारी गई थी। गैंगस्टर फतेह जिसे जेल से रिमांड पर लिया गया था उसनें कबूल करते हुए बताया कि उसके और कनाडा में बैठे सनोवर ढिल्लों के कहने पर ही अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लक्की पटियाल और सुक्खा दुनेके के साथ शूटरों को बुलाया गया था।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख