ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
घरेलूKabaddi News: वाराणसी ने जीती कबड्डी चैंपियनशिप

Kabaddi News: वाराणसी ने जीती कबड्डी चैंपियनशिप

Kabaddi News: वाराणसी ने जीती कबड्डी चैंपियनशिप

Kabaddi News: सोमवार की रात परदहां ब्लाक के ओन्हाइच में राजबली सिंह की स्मृति में एक दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सोमवार को शुरू होकर मंगलवार की सुबह तक चली। जिसमें मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, हरियाणा समेत विभिन्न जगहों की टीमों नें हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- Kabaddi News: कबड्डी में बुजुर्गों ने दिखाया अपना दमखम

वाराणसी की टीम इस मुकाबले के फाइनल जीतकर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्यामबदन सिंह रहे जिन्होंने फीता काटकर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। महादेव क्लब मठीया और मऊ क्लब के बीच उद्घाटन मैच हुआ। इस मैच में महादेव क्लब की टीम ने 26-18 से मऊ की टीम को परास्त किया। वहीं दूसरे मुकाबले में एपीएस बनारस और आजमगढ़ की टीम आमने सामनें रहीं।

Kabaddi News: दूसरे मुकाबले में एपीएस बनारस नें 17-14 से आजमगढ़ को हराकर जीत दर्ज की। जिसके बाद तीसरे मुकाबले में देवननीया की टीम नें 14-13 से ओन्हाईच को हरा दिया। चौथे मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ केपीएस एकेडमी थी। जिसमें केपीएस एकेडमी की टीम नें 18-17 से हरियाणा को हराकर बाजी मार ली। पांचवे मुकाबले में जौनपुर ने 16-14 से भदोही को मात दी।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: Pawan Sehrawat ने बताई टीम की रणनीति

सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक इस प्रतियोगिता में कुल 25 मुकाबले हुए। इस मुकाबले का फाइनल मैच एपीएस बनारस और वाराणसी के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में वाराणसी की टीम नें 24-21 से एपीएस बनारस की टीम को हराकर यह प्रतियोगिता और ट्रॉफी के साथ 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीत ली। उपविजेता टीम को भी ट्राफी के साथ 5 हजार रुपये की राशि पुरस्कार में दी गई।

विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजक सिंटू सिंह, मजिबूर्रहमान, अरुण सिंह, कृष्ण सिंह, भानु सिंह, इंद्रपाल मौर्य, अखिलेश कुमार, गौतम यादव, नसीम विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, लालता के साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

 

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख