Image Source : Google
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का आज फाइनल मुकाबला खेला गया था. दक्षिण कोरिया के बुसान में चल रही इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले के दिन रंगारंग कार्यक्रम भी देखने को मिला. बता दें प्रतियोगिता के 9 संस्करणों में से 8 बार भारतीय टीम ने इस ख़िताब को अपने नाम किया है. मात्र एक बार साल 2003 में ईरान ने इस ख़िताब को अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में भारत का सामना ईरान की मजबूत टीम से हुआ था.
भारतीय टीम ने आठवीं बार जीता एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप
चार दिन की इस प्रतियोगिता में भारत का मुकाबला 5 देशों से हुआ था. इन 5 देशों में ईरान, जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे जैसे देश शामिल रहे थे. ग्रुप चरण के अंत में तालिका पर शीर्ष में रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ी थी. भारत ने कबड्डी के हर बड़े टूर्नामेंट में अपनी साख नहीं छोड़ी है.
मैच के बारे में बात करें तो शुरुआती समय में भारत पिछड़ रहा था लेकिन जल्दी वापसी करते हुए कप्तान पवन ने 3 मिनट में ही सफल रेडिंग कर टीम को बढ़त दी थी. और ईरान की टीम को ऑल आउट कर दिया था. वही असलम इनामदार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पवन का साथ दिया. फाइनल में पवन ने एक सुपर 10 भी हासिल किया.
19 मिनट में भारत ने मैच में दूसरी बार ईरानी टीम पर अपना दबाव बनाया और एक बार फिर से टीम को आउट कर दिया. पहले हाफ में भारतीय टीम की स्थिति 23-11 से मजबूत रही. वहीं दूसरे हाफ कि बात करें तो ईरानी टीम ने पहली बार भारतीय टीम को आउट किया. लेकिन फिर भी ईरानी टीम ज्यादा बढ़त हासिल करने में नाकामयाब रहे. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 42-32 के अंतर से अपने नाम कर लिया था.
बता दें इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर काफी शानदार रहा और टीम ने हर मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हर टीम को शिकस्त दी थी.