Image Source : Google
दक्षिण कोरिया के बुसान में आज से एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आगाज होने वाला है. इसके लिए सारी टीमें तैयार है. भारत की टीम के साथ ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और हांगकांग जैसी टीमें शामिल है. इस इस बार इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम शामिल नहीं हो पाई है. भारत का मुकाबला इन 6 देशों की टीमों से होने वाला है. शीर्ष की दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेगी जो कि 30 जून को खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों को लाइव भी देखा जा सकता है. भारत में इस टूर्नामेंट का लाइव यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा. लेकिन टीवी पर लाइव मुकाबलों का प्रसारण इस बार भी नहीं हो पाएगा. जिससे कि कबड्डी फैंस को निराशा हाथ लगी है भारतीय कबड्डी टीम में इस बार युवा चेहरों को ज्यादा मौका दिया गया है.
भारत में लाइव यूट्यूब के माध्यम से होगा
बता दें इस चैंपियनशिप को सिंगल लेग राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत की टीम सबसे सफलतम टीम मानी जाती है. 8 बार आयोजित हुई चैंपियनशिप में 7 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. 27 जून से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के कई युवा सितारे शामिल होने जा रहे हैं.
युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम में नए चेहरे शामिल किए गए हैं. जिनसे हर प्रशंसक को काफी उम्मीद है. प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार जैसे खिलाड़ियों को इस में लिया गया है. वहीं अनुभवी खिलाड़ियों में नवीन कुमार, पवन सेहरावत जैसे खिलाड़ी भी शामिल है. बता दे पवन सीजन 9 में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेले थे. चोटिल होने के लंबे अरसे बाद वह वापस मैदान में वापसी करते हुए नजर आएंगे.
4 दिन की इस प्रतियोगिता में भारत का मुकाबला 5 देशों से होने वाला है. इन 5 देशों में ईरान, जापान, हांगकांग दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे जैसे देश शामिल है. ग्रुप चरण के अंत में तालिका पर शीर्ष में रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेगी.