ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयपुनेरी पलटन ने बनाया फजल अत्राचली को नया कप्तान, क्या खिताब पर...

पुनेरी पलटन ने बनाया फजल अत्राचली को नया कप्तान, क्या खिताब पर भी दर्ज होगा नाम?

पुनेरी पलटन ने बनाया फजल अत्राचली को नया कप्तान, क्या खिताब पर भी दर्ज होगा नाम?

प्रो कबड्डी लीग की टीम पुनेरी पलटन ने भी अपनी टीम के कप्तान के रूप में फजल अत्राचली को नियुक्त कर दिया है. बता दें प्रो कबड्डी लीग के शुरू होने में अब चंद दिन बचे है. ऐसे में ईरान के दिग्गद कबड्डी खिलाड़ी फजल को टीम ने आगामी सीजन की कमान सौंप दी है और इसी के साथ उन पर अब पुणे को पहली बार खिताब दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.

फजल अत्राचली बनें पुनेरी पलटन के कप्तान

पुनेरी पलटन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए कप्तान की घोषणा की है. उन्होंने एलान कर बताया कि फजल अत्राचली को टीम ने कप्तान बनाया है. आपको बता दें कि पुनेरी टीम ने पिछले महीने हुए नीलामी सेशन में फजल को एक करोड़ 38 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसी के साथ वह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं.

फजल के पिछले सीजन कि बात करें तो वह यू मुम्बा के लिए खेले थे और टीम की कमान भी सम्भाली थी. लेकिन मुंबई टीम का पिछला सीजन कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. वहीं इस बार ऑक्शन से पहले मुंबई टीम ने फजल को रिलीज कर दिया था जिसके बाद पुनेरी ने मोटी रकम देकर फजल को टीम में शामिल कर लिया.

पुनेरी पलटन की टीम में इस बार बड़े हेरफेर देखने को मिले हैं. जिसमें सबसे मुख्य ये रहा कि टीम ने अनूप कुमार को कोच ना बनाकर बीसी रेम्श को टीम का नया कोच नियुक्त किया है. वहीं पुनेरी पलटन ने राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, नितिन तोमर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी टीम से हटा दिया है.

टीम में दो विदेशी खिलाड़ी देंगे मजबूती

हालांकि टीम के पास अभी भी कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. उनमें असलम इनामदार, सोमबीर, पंकज मोहिते, मोहित गोयल, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन का नाम शामिल हैं. टीम में अब दो विदेशी खिलाड़ी होने से भी टीम में मजबूत नजर आ रही है. वहीं फजल जो कि दिग्गज डिफेंडर माने जाते है टीम को हर कंडीशन से निकालने में सक्षम हैं.

बता दें 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत होने जा रही है और वहीं पुनेरी टीम 8 अक्टूबर से अपने लीग का आगाज करेगी. जिसमें उसका मुकाबला पटना पाइरेट्स से होगा.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख