हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में आज से तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की थी. इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाक़ात की थी और उनका हौसला भी बढ़ाया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने का आह्वान किया था. बता दें सांसद खेल महोत्सव फरीदाबाद का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ था. वहीं सेक्टर में खेल परिसर में केन्द्रीय ऊर्जा और भरी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ किया था.
सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन
इस खेल महोत्सव में जूनियर और सीनियर विंग के लड़के और लड़कियों के वर्ग के लगभग छह हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है. विजेता खिलाड़ियों को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 51 सौ रुपए, 31 सौ रुपए और 21 सौ रुपए की धनराशि से पुरुस्कार दिया गया था. केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सर्कल कबड्डी के गांव मच्छ्गर और अलीपुर के खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनकी हौसला आफजाई की थी.
इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी थी और उन्हें सांसद खेल महोत्सव पर नरेंद्र मोदी की उस सोच के बारे में अवगत कराया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका आयोजन खेल प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए किया जा रहा है. इससे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भागीदार बन सकेंगे.
फरीदाबाद में सांसद ने किया उद्घाटन
सांसद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सर्वोपरि खेल निति की बदौलत ही देश में कई आयोजन हो रहे हैं. हरियाणा सरकार गोल मेडल जीतकर लाने वाले को चार करोड़ रुपए देती है वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले को तीन करोड़ रुपे और कांस्य पदक लाने वाले को दो करोड़ रुपए नकद देती है. उन्होंने आगे कहा कि यह खेल प्रतियोगिता फरीदाबाद और पलवल में खेल प्रतिभाओं को सकारात्मक संदेश देगी. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसका आयोजन कई जगह किया जाएगा.