ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंगहिला में डे-नाईट कबड्डी मुकाबला आयोजित, मौना गढ़वा ने फाइनल में बनाई...

गहिला में डे-नाईट कबड्डी मुकाबला आयोजित, मौना गढ़वा ने फाइनल में बनाई जगह

गहिला में डे-नाईट कबड्डी मुकाबला आयोजित, मौना गढ़वा ने फाइनल में बनाई जगह

Image Credit : Google

उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में स्थित बहरज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहिला में कबड्डी मुकाबला आयोजित किया गया था. यह मुकाबला लांस नायक शहीद उमेश यादव की स्मृति में आयोजित किया गया था. जिला स्तर पर होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन रात्रिकालीन किया गया था. सोमवार रात को हुए इस मुकाबले में मौन गढ़वा की टीम और टीकमपार की टीम के बीच मुकाबला खेला गया था.

गहिला में रात्रिकालीन मैच आयोजित

इस मुकाबले में मौना गढ़वा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही मौन गढ़वा की टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. वहीं टीकमपार की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. इस मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शशांक यादव मौजूद रहे थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राकेश यादव को आमंत्रित किया गया था. इन्होने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से भेंट की थी और उनका परिचय प्राप्त किया था.

इसके बाद दोनों अतिथियों ने खेल को शुभारम्भ करने की घोषणा की थी. इसके बाद मौना गढ़वा ने टॉस जीता था और कोट को प्राप्त किया था. मैच के दौरान शुरू से ही मौना गढ़वा की टीम विरोधी टीम पर हावी रही थी. हाफ टाइम तक मैच का स्कोर 30-18 था तो मौना गढ़वा टीम के पक्ष में दिख रहा था. वहीं इसके बाद मैच के आखिरी में मौन गढ़वा ने यह बढ़त 56-35 कर दी थी. इसके साथ ही मौना टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया था.

इस मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मुजफ्फर शेख को मिला था. वहीं मैच रेफरी की भूमिका नेशनल खिलाड़ी चन्द्रभान यादव और गोविन्द यादव जबकि उद्घोषक शैलेश कुमार और सुनील यादव रहे थे. इस दौरान आशिक यादव, जयपति यादव, रामवीर यादव, छोटेलाल शर्मा, अनिरुद्ध यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे थे.
बता दें इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. वहीं खिलाड़ियों का दर्शकों ने काफी उत्साहवर्धन किया था.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख