ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयगुमान सिंह को यु मुम्बा टीम ने खरीदा एक करोड़ में, इस...

गुमान सिंह को यु मुम्बा टीम ने खरीदा एक करोड़ में, इस सीजन रहेगी ज्यादा जिम्मेदारी

गुमान सिंह को यु मुम्बा टीम ने खरीदा एक करोड़ में, इस सीजन रहेगी ज्यादा जिम्मेदारी

प्रो कबड्डी लीग का खुमार यु मुम्बा टीम के साथ और बाकि टीम के बीच में बना हुआ है.

कुछ ही समय बाद प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन शुरू होने जा रहा है.

वहीं इस बार प्रो कबड्डी लीग में टीमों ने खिलाड़ियों के नाम पर खूब पैसा लुटाया है.

जैसे तमिल की टीम ने पवन को 2 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा था. वहीं इस सीजन में एक और खिलाड़ी है जिसपर करोड़ो की बोली लगी है.

हरियाणा के गुमान सिंह को मुंबई की टीम ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

गुमान सिंह पर इतनी बड़ी बोली लगी जिसने सभी को चौंका दिया है.

वह खुद चौंक गए हैं. गुमान सिंह वो खिलाड़ी है जिन्होंने अपना डेब्यू सीजन जयपुर पिंक पैंथर के साथ किया था.

वहां उन्होंने तीन सीजन जयपुर का साथ दिया लेकिन उन्हें वहां ज्यादा मौके नहीं मिले.

वहीं पिछले कुछ सीजन से वह पटना के साथ बने हुए थे.

जहां उनके लिए पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था.

 यु मुम्बा की धनवर्षा

गुमान सिंह वह खिलाड़ी हैं जो पॉइंट्स बटोरने में माहिर होते है.

पिछले सीजन में उन्होंने पटना के लिए एक बार 10 की रेड और 10 मैचों में 27 पॉइंट्स भी लाए थे.

अब जब मुम्बा टीम ने उन्हें इतनी मोटी रकम के साथ खरीदा है तो टीम की आशा भी गुमान सिंह के साथ ज्यादा बढ़ गई है.

 टीम के स्टार प्लेयर

टीम में और भी कईं स्टार प्लेयर्स हैं लेकिन अब 1 करोड़ 22 लाख में जब

गुमान सिंह को खरीदा है तो टीम मेम्बर्स और मेंटोर्स की साड़ी उम्मीदें गुमान सिंह से बढ़ गई है.

गुमान सिंह ने इस दौरान कहा है कि मुंबई की टीम के साथ जुड़कर मुझे अच्छा लग रहा है.

चाहता हूँ कि यह सीजन मेरे लिए और अन्य सीजंस के मुकाबले ज्यादा अधिक बढ़िया रहेगा.

मुंबई की टीम में गुमान सिंह पर मेन रेडर की भूमिका भी रहेगी.

अब जब सबकी नजरें उनपर टिकी है तो देखना है वो मुंबई टीम में रहकर कैसा प्रदर्शन करते है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख