ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीय“हाईफ्लायर सहरावत” पवन की फिटनेस का क्या है राज?

“हाईफ्लायर सहरावत” पवन की फिटनेस का क्या है राज?

“हाईफ्लायर सहरावत” पवन की फिटनेस का क्या है राज?

Image Source : Google

भारतीय कबड्डी में पवन सहरावत जाना माना नाम है. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के हर सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है. उनकी फिटनेस पर कभी सवाल नहीं किया गया. उनका प्रदर्शन हर मैच में हर बार इतना खास रहता है कि वह अपनी टीम को जीता कर ही दम लेते हैं. हालांकि प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 में उन्हें एक भी मैच खेलते हुए नहीं देखा गया था क्योंकि सीजन के पहले ही मैच में वह चोटिल हो बैठे थे. इसके कारण वह पूरी सीजन किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

पवन फिटनेस के लिये किस चीज से रहते है दूर?

हालांकि वह अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने हाल ही में आयोजित हुई एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.  ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि भारतीय टीम को खिताब भी दिलाया था. भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा और आठवीं बार उन्होंने भारत को यह खिताब दिलाने में सहायता की. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं एक कबड्डी चैंपियन पवन की फिटनेस का क्या राज है. पवन को हाईफ्लायर सहरावत के नाम से भी जाना जाता है. उनका प्रदर्शन हर मैच में फुर्तीला और साफ दिखाई देता है. नई दिल्ली में जन्मे पवन मेहनत खूब करते हैं जिसके कारण वह मैदान में काफी स्फूर्ती भरे नजर आते हैं.

पवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मीठे को हाथ भी नहीं लगाते हैं और वह ऐसा आहार लेना कभी पसंद नहीं करते हैं जिससे कि उनका वजन बढ़े और उनकी फिटनेस पर कोई आंच आए. जब भी कबड्डी लीग होता है या मैच होता है तो वह काफी सावधान हो जाते हैं और सोच समझकर ही डाइट प्लान करते हैं. उनका कहना है कि मैच के दौरान खुद को फिट रखना बहुत जरूरी होता है और सावधान देना जरूरी होता है.

उनका कहना है कि, इसके लिए मैं मीठे से और उन चीजों से दूर रहता हूं जिससे कि मेरी सेहत पर कोई असर नजर आए बता दे प्रो कबड्डी लीग में उन्होंने कई टीम के साथ हिस्सेदारी की है इसलिए सीजन में बार तमिल थलाइवाज के साथ नजर आए थे.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख