ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयहरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन से पहले शुरू...

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन से पहले शुरू की ट्रेनिंग

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन से पहले शुरू की ट्रेनिंग

प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन की शुरुआत की घोषणा हो चुकी है।
07 अक्टूबर से सीजन की शुरुआत होनी है। सभी टीमों ने अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है
और हरियाणा स्टीलर्स की टीम भी तैयारियों में जुट गई है।

हरियाणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेनिंग करते हुए खिलाड़ियों की वीडियो शेयर की है।
इस वीडियो में सुल्तान फिल्म का टाइटल ट्रैक लगाया गया है।
साथ ही खिलाड़ियों को 9वें सीजन के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है।

हरियाणा की टीम पांचवें सीजन में लीग का हिस्सा बनी थी।
अब तक खेले चार में से एक भी सीजन में हरियाणा की टीम खिताब नहीं जीत पाई है।
उन्होंने दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और दो बार लीग स्टेज में ही उनका सफर
समाप्त हो गया। हरियाणा स्टीलर्स ने आगामी सीजन के लिए चौंकाने वाले बदलाव किए हैं।

प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के लिए कैसी है हरियाणा स्टीलर्स की टीम ?

नौवें सीजन के लिए स्टीलर्स ने युवा खिलाड़ियों के साथ मजबूत टीम बनाई है।
उन्होंने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले विनय, मोहित, मीतू और जयदीप जैसे
खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इस सीजन के लिए उन्होंने के प्रपंजन और मनजीत
जैसे रेडर्स को साइन किया है। आगामी सीजन के लिए हरियाणा की टीम में कुल नौ रेडर्स उपलब्ध हैं।
मनजीत, प्रपंजन और विनय के शुरुआती मैचों में रेडिंग करने की उम्मीद है।

डिफेंस में जयदीप से पिछले सीजन का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद रहेगी।
जयदीप ने पिछले सीजन 22 मैचों में 66 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे।
इस सीजन के लिए हरियाणा ने अनुभवी जोगिंदर नरवाल को भी साइन किया है।
जोगिंदर एक बेहतरीन डिफेंडर और लीडर हैं। जोगिंदर की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों का बेस्ट
निकालने में आसानी होगी। जोगिंदर के पास लीग में 101 मैचों का अनुभव है
और उनकी कप्तानी में दबंग दिल्ली पिछले सीजन चैंपियन बनी थी।
हरियाणा भी उम्मीद करेगी कि वे भी खिताब के करीब पहुंच सके।

इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स ने राकेश कुमार की जगह अनुभवी मनप्रीत सिंह को टीम का
नया कोच बनाया है। मनप्रीत बतौर कप्तान Pro Kabaddi League का खिताब जीत चुके हैं
और साथ ही वो बतौर कोच दो बार गुजरात जायंट्स को फाइनल में लेकर जा चुके हैं।
इसी वजह से हरियाणा स्टीलर्स को नए कोच और कप्तान से काफी ज्यादा होने वाली है।

Navneet Tapdiya
Navneet Tapdiyahttps://prokabaddilivescore.com/
कबड्डी सदियों से है और भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। कबड्डी दो टीमों के बीच खेला जाता है, प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी होते हैं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख