Image Source : Google
उत्तर प्रदेश के हाथरस में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ही यह आयोजन रखा गया था. बता दें हाथरस के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा आयोजित की गई थी. इसमें कबड्डी समेत अन्य कई खेलों का भी आयोजन किया गया था. कबड्डी के खेल में कई खिलाड़ियों ने और टीमों ने भाग लिया था.
हाथरस में सांसद ने किया खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला कुरसंडा की टीम और जीएसएएस की टीम के बीच हुआ था. इस मुकाबले को कुरसंडा की टीम ने जीत लिया. वहीं जीएसएएस इंटर कॉलेज मुरसान की टीम इसमें उपविजेता रही थी. इससे पहले बता दें इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर और जिला अधिकारी अर्चना वर्मा ने किया था. दोनों ने खेल को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया था. वही बता दें समापन के अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया था.
इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका परिचय लिया. उन्होंने कहा की खेल में हर युवा को भाग लेना चाहिए. ऐसी प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए जिससे कि युवाओं को प्रोत्साहन मिले और वह खेलों की तरफ ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान दे सकें. शिक्षा ही नहीं खेलों का भी अपना महत्व होता है. आज के समय में युवा खेलों को अपनाकर उसमें भी अपना करियर बना रहे हैं. खेल से युवाओं के जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिलते हैं इससे नशा मुक्ति और आधुनिकता को छोड़कर शरीर की सेहत का ध्यान रखा जा सकता है.
बता दें इस दौरान दर्शकों ने भी बहुत उत्साह से उस में भाग लिया था. उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बहुत उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, खेल प्रशिक्षक वर्षा शर्मा, जिला खेल सचिव माध्यमिक शिक्षा अतुल कुमार वर्मा और राजेश गुड्डू इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे थे.