हिमाचल प्रदेश की लड़कियां भी कबड्डी के खेल में आगे बढ़ रही है. ऐसे में सितम्बर-अक्टूबर में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में भी हिमाचल प्रदेश की लड़कियां भाग ले सकती है. बता दें हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ी कविता ठाकुर, पुष्पा, निधि हरम, ज्योति और साक्षी शर्मा नेशनल कोचिंग कैंप में भाग लिया है. उन्होंने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 11 से 21 मार्च तक चले नेशनल कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन किया था.
एशियन गेम्स में हिमाचल की पांच खिलाड़ी ले सकती है भाग
उनके शानदार प्रदर्शन के चलते अब उनका नाम एशियन गेम्स में भी शामिल होने की सम्भावना है. उनके कोच का कहना है कि इन पाँचों का प्रदर्शन शानदार रहा है. और इसके चलते वह आगे भाग लेने के लिए तैयार है और हमें लगता है वह आगे भी शानदार प्रदर्शन ही करेंगी. जानकारी के अनुसार बता दें इस बार एशियन गेम्स 2023 चीन के बीजिंग में खेला जाने वाला है जहां इनके भी खेलने की सम्भावना है. बता दें भारतीय टीम ने इसके लिए काफी तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही संतुलित टीम को बनाने के लिए कबड्डी संघ भी तैयारी कर रहा है. सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखते हुए ही टीम का चयन उस हिसाब से किया जाएगा.
बता दें कबड्डी टीम के लिए पहला प्रशिक्षण शिविर दिल्ली में लगाया गया है. दूसरा प्रशिक्षण शिविर मई में आयोजित होगा. साईं के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी धर्मशाला की तीन खिलाड़ी के साथ राज्य की दो अन्य खिलाड़ी भी इसमें भाग लेगी. सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंसी धर्मशाला में कविता ठाकुर, पुष्पा, ज्योति का नाम शामिल है. वहीं इनकी दो खिलाड़ी हाल ही में आयोजित सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग ले रही है.
साईं के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी धर्मशाला के प्रभारी योगिन्द्र पुरी ने कहा कि दिल्ली में एशियन गेम्स के लिए आयोजित कोचिंग शिविर में ज्योति और साक्षी ने भाग लिया है. सेंटर की पूर्व खिलाड़ी कविता ठाकुर के अलावा निधि शर्मा और साक्षी शर्मा ने कोचिंग शिविर में भाग लिया है.