हिमाचल प्रदेश की बेटियां राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा रही है. हिमाचल की रहने वालीं पांच कबड्डी खिलाड़ी इंडिया कोचिंग कैंप के लिए चयनित हुई हैं. इस कैंप की शुरुआत 11 मार्च से हुई है. नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में इसका आयोजन चल रहा है. इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल और प्रदेश मीडिया प्रभारी बीएल धर्माणी ने दी है.
11 मार्च से कैंप में भाग ले रही है हिमाचल की पांच खिलाड़ी
खिलाड़ियों की जानकारी देते हुए बताया कि पाँचों खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से नाता रखती है. इनमें बिलासपुर से निधि शर्मा, कुल्लू से कविता, सोलन से ज्योति, सिरमौर से पुष्प और साक्षी के नाम शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी नई दिल्ली स्थित कैंप में ट्रेनिंग लेंगे. इसके बाद इनका चयन एशियन गेम्स 2023 के लिए होगा. लेकिन इस कैंप में देशभर से करीब 40 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन सभी खिलाड़ियों में से ही एशियन गेम्स के लिए भारत की टीम का निर्धारण होगा.
इन पाँचों खिलाड़ियों का नेशनल कैंप में चयनित होना न सिर्फ क्षेत्र के लिए विशेष बात है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष बात हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने बताया कि ये पाँचों खिलाड़ी ही राज्य की टॉप पांच कबड्डी खिलाड़ियों में शामिल है. इनके हुनर के चर्चे सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. ऐसे में अब अगर इनका चयन एशियम गेम्स में होता है तो ये अपन नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी फैलाएंगी.
इतना ही नहीं हिमाचल की ये बेटियां पहले भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी हैं. अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता कई बार भारत के लिए खेल चुकी हैं. कविता कबड्डी की शानदार खिलाड़ी हैं और वह राईट कवर की तरफ से खेलती हैं. जबकि निधि शर्मा विलासपुर जिला के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. और ईरान में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.
ये सभी खिलाड़ी 21 मार्च तक इस कैंप में कबड्डी के नए गुर सीखेंगी. हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान के साथ पूर्व कोच ने भी बधाई दी है.