ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीय36 वें राष्ट्रीय खेल की कबड्डी प्रतियोगिता में विनर बना हिमाचल, पहली...

36 वें राष्ट्रीय खेल की कबड्डी प्रतियोगिता में विनर बना हिमाचल, पहली बार जीता ख़िताब

36 वें राष्ट्रीय खेल की कबड्डी प्रतियोगिता में विनर बना हिमाचल, पहली बार जीता ख़िताब

गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हो रही 36 वें राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जिसमें हिमाचल की बेटियों ने फाइनल में महाराष्ट्र टीम को हराकर इतिहास कायम किया है. बेटियों ने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. टीम की रेडर निधि शर्मा, पुष्पा, साक्षी शर्मा और ज्योति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. शनिवार को हिमाचल का मुकाबला महाराष्ट्र के साथ हुआ था. जिसमें शुरू से ही हिमाचल ने अपना दबदबा बनाए रखा था.

कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल ने जीता खिताब

हिमाचली टीम पूरे मैच में विरोधी टीम पर हावी नजर आई. और हिमाचल ने यह मुकाबला महाराष्ट्र से 27-22 से हरा दिया. इस जीत पर टीम के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ब्रांटा और सचिव कृष्ण लाल ने इस बार संतुलित टीम बनाई थी जिसके चलते ही हिमाचली टीम को शानदार परिणाम मिला है.

हिमाचल के धर्मशाला के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से छह खिलाड़ियों ने अपना विशेष प्रदर्शन दिखाया है. उन खिलाड़ियों में कविता ठाकुर, पुष्पा, ज्योति, डिंपल और भावना का नाम शामिल है. अन्य खिलाड़ियों में प्रियंका नेगी, निधि शर्मा, साक्षी, सुषमा और रुतिका टीम का मुख्य हिस्सा रहीं. इन सबमें कोच एमएस शर्मा ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

36 वें राष्ट्रीय खेलों में बनी विजेता

अब इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की कबड्डी टीम में हिमाचली बेटियों का दबदबा देखने को मिलेगा. हिमाचली बेटियों ने टूर्नामेंट के शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया था. हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने पुष्टि करते हुए हिमाचल टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल टीम द्वारा कड़े मुकाबले में स्वर्ण जीतना प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है.

हिमाचल की टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है. उससे पहले हिमाचल की बेटी ने हरियाणा के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख