हरियाणा के हिसार में स्थित गांव भेरा के भगत सिंह चौक पर स्थित भगत सिंह प्रतिमा का स्थापना दिवस था. इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता को आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में कई टीमों और कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें टीम तमिल थलाइवाज विजेता रही थे.
गांव भेरा में विजेता बनी तमिल थलाइवाज
गांव भेरा के रहने वाले भीम और द्रोणाचार्य पुरुस्कार से सम्मानित असन कुमार सांगवान ही इसमें मुख्य अतिथि बनकर आए थे. बता दें सिंचाई विभाग के एसई सतीश कुमार जनावा ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. आयोजन कमेटी और सरपंच रुपेश जनावा और बीडीसी प्रतिनिधित उमेद सहारण ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया था. प्रतियोगिता में कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर के टीम राजस्थान रॉयल, हरियाणा हैमर, तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज ने भाग लिया था.
इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में तमिल की टीम उर तेलुगु की टीम पहुंची थी. जिनके बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला था. इस टूर्नामेंट में तमिल की टीम ने इस खिताब पर कब्जा जमाया था. तेलुगु की टीम ने इस टूर्नामेंट ने दूसरा स्थान पाया था. वहीं हरियाणा की टीम ने तीसरा स्थान पाया था.
इसके साथ ही राजस्थान की टीम को चौथा स्थान मिला था. बता दें विजेताओं क अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया था. इस मौके पर तमिल सीओ मेनेजर जोविन, मास्टर राजपाल सिंह, एसडीओ रमेश, अधिवक्ता संदीप चौहान, इनकम टैक्स ऑफिसर धर्मवीर मान, प्रदीप सांगवान, अशोक बुरा, मास्टर प्रदीप कादियान, रमेश फौजी, बलिराम सूबेदार, गजे सिंह, कप्तान मदन, संजीव बांगरवा, मैच रेफरी पवन, मास्टर रमेश शर्मा, विकास आदि ग्रामीण मौजूद रहे थे.
बता दें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बनाए रखा था. इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार मूव भी दिखाए जिससे दर्शकों में मनोरंजन की कमी नहीं रही. दर्शकों और अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया था.