हरियाणा राज्य के हिसार शहर में रहने वाले कबड्डी के खिलाड़ी और कोच सतीश सिवाच अब विदेशी टीम को कोच करते नजर आएंगे. सतीश सिवाच अब पोलैंड टीम को कबड्डी के गुर सिखाएंगे. इसके साथ ही उनके शिष्य और बेहतरीन खिलाड़ी सोमबीर बूरा का चयन भी पोलैंड की टीम में हुआ है.
हिसार के सतीश बनें पोलैंड टीम के कोच
कोच सतीश ने बताया कि बांग्लादेश में 11 मार्च से 22 मार्च तक इंटरनेशनल टूर्नामेंट बंगाबन्धु गेम्स में भी प्रतिभाग लिया था. कोच सतीश के बारे में बता दें कि वह गांव मिताथल के रहने वाले हैं. और उनके शिष्य कबड्डी खिलाड़ी सोमबीर बूरा गांव कुंगड़ भैणि के रहने वाले हैं. इसके साथ ही जात कॉलेज में कबड्डी की जमकर प्रैक्टिस करते हैं. जात कॉलेज कबड्डी ग्राउंड के दो खिलाड़ियों सुमित और सूरज ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ में भी हिस्सा लिया था. पोलैंड देश की टीम का कोच बनकर सतीश सिवाच ने ना केवल हिसार और हरियाणा का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है.
सतीश के साथ सोमबीर ने भी पोलैंड टीम में बनाई जगह
बता दें इनकी प्रतिभा के कायल सभी है. इन्होने कबड्डी के खेल में काफी महारत हासिल की हुई है. इनके लिए खिलाड़ियों की भीड़ लगी रहती है. इनके सिखाए खिलाड़ी आज विश्व स्तर पर भारत का नेतृत्व कर रहे हैं.खिलाड़ियों को सीखाने की कला इनमें काफी है. इनसे कबड्डी के गुर लेने खिलाड़ी बड़े दूर-दूर से आते हैं. बता दें सतीश ने काफी मेहनत और लगन के साथ ये मुकाम पाया है. छोटे से गांव से निकले ये सतीश कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा दायक है.
इतना ही नहीं स्थानीय खिलाड़ियों को और युवाओं को भी सतीश कबड्डी के खेल में जोड़ने का प्रयास करते हैं. साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए वह कई प्रयास करते रहते हैं. वहीं सोमबीर भी उनके साथ जुड़कर युवाओं की प्रेरणा बने है. वह भी अब पोलैंड टीम के साथ जुड़कर देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे.