Image Source : Google
भारतीय कबड्डी टीम के अनुभवी खिलाड़ी मंजीत छिल्लर जो प्रो कबड्डी लीग में भी शानदार प्रदर्शन के कारण लाइमलाइट बटोर चुके हैं. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन से ही इसमें हिस्सा लिया है. साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी लीग को आगे बढ़ते देखा है. मंजीत छिल्लर इस बात को माना है कि प्रो कबड्डी लीग का सीजन 10 उन सभी खिलाड़ियों के लिए एक शानदार पल होगा जिन्होंने इस में भाग लिया है.
प्रो कबड्डी लीग में मंजीत छिल्लर ने बनाए यादगार पल
प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीजन शुरू जल्द ही शुरू होने वाला है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी लीग एमवीपी की विशेष यादें संजोकर रखेगा. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के सीजन 2 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी जीता था. मंजीत ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सीजन 1 से लेकर सीजन 9 तक हर सीजन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
उन्होंने कहा कि मैं पहले ही सीजन से प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा रहा हूं. मैंने यह भी सोच रखा था कि मैं इसके तस्वीर सीजन में भी हिस्सा लूंगा लेकिन यह संभव नहीं हो पाया था. क्योंकि मुझे आठवें सीजन के बाद ही इस लीग से सन्यास लेना पड़ा. लेकिन यह सभी खिलाड़ियों के लिए एक पल है जिन्होंने इस में भाग लिया और अपना अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया.
बता दे मंजीत के लिए प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सीजन बेहतरीन रहा था उन्होंने इस सीजन में 67 रेड पॉइंट और 40 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे और आलराउंडर प्रदर्शन किया था. इसकी बदौलत उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड भी मिला था. अपनी बेहतरीन यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रो कबड्डी लीग में मेरा सबसे अच्छा पल दबंग दिल्ली की ओर से मिला था. जब मैंने आठवीं सीजन में इस खिताब को अपने नाम किया था. प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन तक मेरे पास कबड्डी का हर अवार्ड शामिल था लेकिन प्रो कबड्डी लीग जितना मेरे लिए फिर भी एक सपना था. लेकिन प्रो कबड्डी लीग या आठवें सीजन में मैंने यह खिताब जीतकर उस सपने को भी पूरा कर लिया था.