Image Source : Google
मधेपुरा में माया विद्या निकेतन स्कूल में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया था. रुक्मणी देवी स्मृति के उपलक्ष्य में 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. फाइनल मुकाबला पटना की टीम और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम के बीच हुआ था.
मधेपुरा में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता पटना ने जीती
इस मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम को हरा दिया था. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें कटिहार की शिवानी और पटना की नव्या को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. वहीं मैच के बाद विजेता टीम, उपविजेता टीम और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी समा परवीन भी मौजूद रहीं थी. जिन्हें जिला कबड्डी संघ ने सम्मानित किया था.
इस दौरान सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही बालिकाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि, ‘बिहार की बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है. जिला कबड्डी संघ की भी उन्होंने इस दौरान तारीफ की और कहा कि उनका यह आयोजन काफी काबिले तारीफ है. यह आयोजन हर समय हर जगह होना चाहिए जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और उनके प्रदर्शन में निखार आ सके.
बता दें कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया था वहीं इस दौरान प्रधानाध्यापक चंद्रिका यादव भी मौजूद रहीं इसके साथ अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह रांची कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष जयशंकर चौधरी राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे थे.