ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंकिस टीम में Rahul Chaudhary? जानें शो-मैन का PKL 10 Price

किस टीम में Rahul Chaudhary? जानें शो-मैन का PKL 10 Price

किस टीम में Rahul Chaudhary? जानें शो-मैन का PKL 10 Price

Rahul Chaudhary PKL 10 Price: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को थी। नीलामी संपन्न होने के बाद सभी टीमों की प्लेयर्स लाईन- अप सेट हो चुकी है।

पवन सहरावत एक बार फ़िर से PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे है। उन्हे तेलुगु टाइटन्स ने 2.605 करोड़ में खरीदा। इस बीच प्रो कबड्डी लीग के ‘शो मैन’ कहे जाने वाली राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) को कोई खरीदार नहीं मिला था।

हालांकि दोबारा लिस्ट में उनका नाम आने के बाद दो बार की चैंपियन टीम में उन्हे अपने पाले में कर लिया। तो चलिए जानते है Pro kabaddi 10 में राहुल चौधरी कितने में बिके और कौन सी टीम ने उनपर दांव लगाया है।

PKL 10 में Rahul Chaudhary का बेस प्राइस

Rahul Chaudhary PKL 10 Price: बता दें कि प्रो कबड्डी 10 ऑक्शन में राहुल को कैटिगरी C में रखा गया था, उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपए था। पहले जब उनका नाम नीलामी में आया तो किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, हालांकि दूसरे राउंड में उनका नाम आने के बाद उन्हें खरीदार मिला तो फैंस ने राहत की सांस ली।

कौन सी टीम में है Rahul Chaudhary?

Rahul Chaudhary PKL 10 Price: पहले राउंड में न बिकने के बाद राहुल चौधरी को दो बार की प्रो कबड्डी चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें अपने पाले में शामिल कर लिया। ज्ञात हो कि राहुल सीजन 9 में भी जयपुर पिंक पैंथर्स में ही थे और उन्होंने जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी।

इस तरह से जयपुर में राहुल के बेस प्राइस पर बिड लगाकर अपनी टीम में फिर से शामिल कर लिया है।

जयपुर ने राहुल चौधरी को कितने में खरीदा?

Rahul Chaudhary PKL 10 Price: प्रो कबड्डी लीग के शो मैन राहुल चौधरी को जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनके बेस प्राइस यानी कि 13 लाख में हो खरीदा। राहुल चौधरी को टीम में शामिल करने के बाद टीम के हेड कोच संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने कहा:

“हमने पहले ही सोचा था कि हम राहुल को खरीदेंगे। राहुल एक अनुभवी खिलाड़ी है और टीम में राहुल के रहने से काफी फायदा होगा।”

Aslo Read: जानिए PKL 10 में U Mumba के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है?

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख