डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने अपने प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) अभियान की नाबाद शुरुआत करते हुए अब तक अपने शुरुआती तीन मैच जीते हैं।
अपने शुरुआती दो पीकेएल मैचों में यू मुंबा (U Mumba) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को आराम से हराने के बाद, यूपी योद्धा (UP Yoddhas) के खिलाफ तीसरा मैच कील काटने वाली प्रतियोगिता थी जिसमें वे 44-42 से विजयी हुए।
दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार गोयत (Naveen Kumar Goyat) ने स्कोरिंग के मामले में टीम की अगुवाई की, लेकिन दूसरे हाफ के दौरान मैच को उनके जादुई छलांग के लिए याद किया जाएगा।
Naveen Kumar की छलांग ने सभी को चौंकाया
मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जब Naveen ने डिफेंडर के सर के ऊपर से छलांग लगा दी। दरअसल डिफेंडर ने अपने घुटनों को पकड़कर नवीन को रोकने की कोशिश की, तभी तभी नवीन ने डिफेंडर के सर के ऊपर से छलांग लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और बिना किसी परेशानी के मिड-लाइन पर लौट आए।
ये भी पढ़ें: PKL Season 9: इन खिलाड़ियों को नहीं किया गया रिटेन, अब टीमों को होगा पछतावा!
अब दबंग दिल्ली का अगला मुकाबला बेंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस से होगा। मैच 15 अक्टूबर शनिवार को होना है।
यहां देखें Naveen Kumar का वीडियो
If kabaddi was football , Naveen is Ronaldo , What an escape #NaveenExpress #PKL2022 #kabaddi #Ronaldo #Champions pic.twitter.com/PHTuOjp3wf
— CHAND (@CricCrazyChand) October 12, 2022
नवीन कर रहे सूझ-बूझ से कप्तानी
PKL 9 में दंबंग दिल्ली ने नवीन कुमार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। नवीन कबड्डी के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी है। और उन्हें PKL 9 शुरुआती तीन मैच जीतकर यह साबित भी किया है कि टीम ने उनपर सही भरोसा जताया है।
PKL 9 के अब तक के सफर में Naveen Kumar ने अपनी सूझ-बूझ और चतुराई से टीम को लगातार तीन जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें: पवन के बिना U Mumba से भिड़ेंगे Thalaivas, जानिए बेस्ट ड्रीम 11