ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
टीमोंPKL 9: जानिए UP Yoddhas से जुड़ी ये खास बातें

PKL 9: जानिए UP Yoddhas से जुड़ी ये खास बातें

PKL 9: जानिए UP Yoddhas से जुड़ी ये खास बातें

कबाड़ी के महाकुंभ यानी प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है। प्रो कबड्डी लीग का शुभारंभ बंगलुरू में होगा। इस बार यूपी योद्धा (UP Yoddhas) के फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होगी।

अगर यूपी योद्धा (UP Yoddhas) टीम की बात करे तो यह टीम 2017 से अस्तित्व में आई है। यूपी योद्धा ने अपने द्वारा खेले गए चारों सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई गई, लेकिन आजतक एक भी बार PKL का खिताब जीत नहीं सकी है।

इस लिहाज से UP Yoddhas इस बार PKL का इतिहास बदलकर खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैट पर उतरेंगे।

आइये आपको यूपी योद्धा टीम से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी बताते है जो आप शायद ही जानते होंगे।

यूपी योद्धा का मालिक कौन है?

UP Yoddhas टीम का बेस लखनऊ है, हालांकि टीम अपने सभी घेरेलु मुकाबले ग्रेटर नोएडा में ही खेलती है। इस टीम को 2017 में GMR ग्रुप ने खरीदा था।

UP Yoddhas टीम के कोच की कमान जसवीर सिंह के हाथों में है, उन्होंने चारों सीजन में टीम का मुख्य कोच की भूमिका निभाई है और इस बार PKL 9 में भी वह यूपी योद्धा के कोच है।

बता दें कि पहले तीन सीजन में यूपी योद्धा (UP Yoddhas) को टाटा ने स्पॉन्सर किया था, लेकिन अब मीडिया चैनल एबीपी न्यूज इसका स्पांसरशिप कर रहा है।

यूपी द्वारा खरीदे गए महंगे खिलाड़ी

यूपी योद्धा ने अपने पहले सीजन में ही PKL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा था। नितिन तोमर को उस वक्त 93 लाख रूपये में खरीदा गया था।

इसके बाद यूपी योद्धा ने अपने दूसरे सीजन में रिशांक देवाड़िगा को 1.11 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था।

फिर इसके बाद PKL 8 में परदीप नरवाल को 1.65 करोड़ में यूपी योद्धा ने खरीदकर इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। हालंकि अब यह रिकॉर्ड टूट गया है।

यूपी योद्धा के खिलाड़ी का रिकॉर्ड

PKL 9 में UP Yoddhas के नितेश कुमार 25 मैच में 9 टैकल पॉइंट प्राप्त किए थे। PKL के इतिहास में किसी भी सीजन में कोई खिलाड़ी इतने अधिक टैकल पॉइंट अर्जित नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें: PKL 9 में Tamil Thalaivas की किससे होगी भिड़ंत? जानें पूरा शेड्यूल

  • कबड्डी टूर्नामेंट सीरीज
  • PKL 9
Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख