ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंनए कोच के अंडर ऐसी चल रही Haryana Steelers के खिलाड़ियों की...

नए कोच के अंडर ऐसी चल रही Haryana Steelers के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग

नए कोच के अंडर ऐसी चल रही Haryana Steelers के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग

Haryana Steelers Training: प्रो कबड्डी लीग 2022 की शुरुआत होने में बस एक दिन बचे है। 7 अक्टूबर से PKL 9 का आगाज हो जाएगा। इस बीच हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की टीम खिताबी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

PKL के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने आज तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस लिहाज से वह नौवें सीजन की जोर शोर से तैयारी कर रही।

हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) खिताबी जीत के लिहाज से इस बार मनप्रीत सिंह (Manpreet Kaur) को अपना कोच नियुक्त किया है। मनप्रीत खिलाड़ी के रूप में काफी सफल रहे है, साथ ही वह कोच के रूप में भी सफलता हासिल कर रहे है।

कोच के रूप में मनप्रीत गुजरात को फाइनल की राह दिखा चुके है। वहीं खिलाड़ी के रूप में वह पटना पाइरेट्स को खिताबी जीत का स्वाद चखा चुके है।

हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) रेडर विनय ने बताया कि नए कोच के अंडर उनकी टीम किस तरह से ट्रेनिंग कर रही है।

विनय ने बताया कि उनके अंडर के हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के सभी खिलाड़ी काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहे है। उन्होने बताया कि मनप्रीत खिलाड़ी के स्किल के अनुसार ट्रेनिंग करवाते है।

खिलाड़ी के स्किल को और निखारने के काम मनप्रीत करते है। बता दें कि विनय इस आगामी सीजन में हरियाणा के मुख्य रेडर होंगे।

हरियाणा ने विकास खंडोला का किया रिलीज

गौरतलब है कि इस बार हरियाणा ने अपने सबसे उम्दा रेडर विकास खंडोला को टीम में शामिल नहीं किया। विकास को बेंगलुरु बुल्स ने नीलामी में 1.70 करोड़ रुपए देकर आने पाले में कर लिया।

विकास के जानें के बाद हरियाणा की टीम अब भी संतुलित नजर आ रही, हालांकि नए कोच के मार्गदर्शन में टीम के खिलाड़ी खुद को और ज्यादा निखारने का प्रयास कर रहे।

हालांकि टीम में डिफेंस कड़ी थोड़ा कमजोर है, जो आगामी सीजन में हरियाणा के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

ये भी पढ़ें: कमेन्टेटर सुनील तनेजा ने चुनी PKL ऑल टाइम टीम, अनूप कुमार को सौंपी कमान

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख