ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
टीमोंक्या प्लेऑफ के रिकॉर्ड को बरकार रख पाएगी यूपी योद्धा?

क्या प्लेऑफ के रिकॉर्ड को बरकार रख पाएगी यूपी योद्धा?

क्या प्लेऑफ के रिकॉर्ड को बरकार रख पाएगी यूपी योद्धा?

Pro Kabaddi League: कबड्डी के महाकुंभ (PKL 9) का शुभारंभ 7 अक्टूबर से हो चुका है। PKL 2017 से अपने डेब्यू करने वाले यूपी योद्धा (UP Yoddhas) ने अब तक चार सीजन खेले है।

भले ही यूपी योद्धा (UP Yoddhas) ने आज तक प्रो कबड्डी लीग का खिताब नहीं जीता है, लेकिन एक रिकॉर्ड जरूर बनाया है, और वह रिकॉर्ड PKL प्लेऑफ में जगह बनाने का है।

टीम PKL के सभी सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची है, लेकिन फाइनल से दूर रही है। तो इस बार क्या UP Yoddhas अपने रिकॉर्ड को बरकरार रख पायेगी? या उससे भी बढ़िया प्रदर्शन करके फाइनल का टिकट प्राप्त करेगी?

तो आइए जानते है कि इस बार यूपी योद्धा टीम की में कितनी मजबूती है और क्या है टीम की मजबूत कड़ी?

यूपी की रेडिंग काफी मजबूत

यूपी की टीम इस बार रेडर्स यूनिट में बहुत ही मजबूत नजर आ रही है। टीम में कुल 11 रेडर है, जिसमें 3 ऐसे है जो अकेले दम पर मैच जिताने का मादा रखते है।

टीम ने सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल को फिर से रिटेन किया गया है, वहीं सुरेन्दर गिल भी रिटेन किये गए है। इसके अलावा नितिन तोमर की भी वापसी हुई है। ये तीन ऐसे रेडर है जो अकेले दम पर मैच पलट सकते है।

डिफेंस भी मजबूत

पिछले तीन सीजन इस बार यूपी की डिफेंस यूनिट सबसे मजबूत नजर आ रही है। टीम ने नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी को कार्नर के लिए बरकरार रखा है।

वहीं नए डिफेंडर के रूप में जयदीप को लाया गया है। इसके अलावा टीम में पहले से मौजूद आशू सिंह कमाल का प्रदर्शन कर सकते है।

ऑलराउंडर्स की कमी

यूपी योद्धा (UP Yoddhas) की बस ऑलराउंडर के मामले में मात खा सकती है। टीम के पास कुल तीन ऑलराउंडर है और तीनों के पास ही लीग मैच का अनुभव नहीं है। इस मामले में यूपी को झटका लग सकता है।

ये भी पढ़ें: दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन को है टीम के युवाओं पर भरोसा, किया जीत का दावा

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख