हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 23 मार्च से 26 मार्च तक महिलाओं की 69वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाने वाला है. जम्मू-कश्मीर यूटी कबड्डी टीम का चयन हो चुका ही. और इसके आयोजन में भाग लेने के लिए टीम रवाना हो चुकी है. इसकी जानकारी एसोसिएशन के महासचिव सुरिंदर मोहम गुप्ता ने दी थी. यूटी की टीम जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के बैनर तले भाग लेगी.
69वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम ने की तैयारी
मंडल खेल अधिकारी अशोक सिंह, खेल परिषद के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर जगनदीप सिंह, सुरिंदर मोहन की उपस्थिति में चयनित खिलाड़ियों के बीच खेल किट वितरित किए गए थे. सचिव अजय गुप्त, कबड्डी स्टेडियम की प्रभारी काजल देवी, कबड्डी कोच अर्चना कौशल और खेल परिषद के जोगिन्दर कुमार शामिल रहे थे. मंडल खेल पदाधिकारी अशोक सिंह और उनकी टीम की स्क्रीनिंग भी की थी.
इसके साथ ही अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने चैंपियनशिप के लिए यूटी कबड्डी टीमों को आशीर्वाद दिया था. टीम के बारे में बात करें तो सुनीता देवी, दीनाक्षी शर्मा, सुमन कुमारी, सोनिया देवी, स्वीटी देवी, सिया सैनी, रजनी रानी, अनीता शर्मा, मुस्कान मजीद, आयशा हमीद, इलफा मजीद और तान्या चौधरी शामिल रहेंगी, वहीं अर्चना कौशल मेनेजर और काजल देवी कोच की भूमिका में रहेगी.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में श्रीकृष्ण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस में राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन 23 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा. मंगलवार को अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात की घोषणा की थी.
साल 2022 में आयोजित पिछले सीजन में 29 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिन्हें आठ ग्रुप में रखा गया था. हरियाणा के चरखी दादरी में हुए फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने भारतीय रेलवे को 33-31 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. हिमाचाल प्रदेश से 35-32 के अंतर से हारने के बाद हरियाणा सेमीफाइनल में बाहर हो गया था. वहीं भारतीय रेलवे ने राजस्थान को मात देकर सेमीफाइनल में 41-17 से जीत हासिल की थी.