Image Source : Google
खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हर सरकार अपना पक्ष जोरदार रखती है. साथ ही युवाओं को आगे लाने के लिए भी पूरा जोर लगाती है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को वो सब सुविधा देने की कोशिश की जाती है जिसके वो हकदार होते है. ऐसे में कुछ गांव और शहर देश में ऐसे हैं जहां खेलों को बड़ा महत्व दिया जाता है. वहीं हम आज बात कर रहें हैं हरियाणा के बुडशाम गांव कि जिसे कबड्डी की फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है.
जानिए कबड्डी की फैक्ट्री के बारे में, बुडशाम गाँव का है नाम
इस गांव में खेलों को काफी महत्व दिया जाता है. साथ ही इस जगह से देश विदेश में जाकर खिलाड़ी क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. चाहे वो कबड्डी हो या कुश्ती हो हा खेल में यहां के खिलाड़ी बड़ा ही नाम रोशन कर रहे हैं. बता दें पानीपत से चालीस किलोमीटर दूर बसा ये गांव खेलों को काफी आगे बढ़ा रहा है. इसके साथ ही यहाँ के युवा भी कबड्डी में काफी रुचि रखते हैं. यहाँ के कई खिलाड़ी तो प्रो कबड्डी लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके साथ ही कई युवा यहाँ के खेलों की वजह से सरकारी नौकरी भी पा चुके हैं.
यहां के खिलाड़ियों का खेलने का स्टाइल काफी अलग है. इसके साथ ही उन्हें नई तकनीक सिखाई जाती है जिससे वह अपने को हर से अलग रखते हैं. तभी से यहाँ के खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिला है. वहीं यह जानकारी यहाँ के कोच रविन्द्र कुमार ने दी है.