ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
समाचारजानते हैं कबड्डी खेल में काम आने वाले जूतों के बारे में

जानते हैं कबड्डी खेल में काम आने वाले जूतों के बारे में

जानते हैं कबड्डी खेल में काम आने वाले जूतों के बारे में

कबड्डी खेल भारतीय खेल माना जाता है. लेकिन आज इसकी पहचान पूरी दुनिया में है. कबड्डी का खेल बहुत ऊर्जा वाला और चुस्ती-फुर्ती वाला होता है. ऐसे में कबड्डी का खेल युवाओं को अधिक प्रेरित करता है. बता दें भारत में ही नहीं बांग्लादेश, ईरान, पाकिस्तान में इसे काफी पहचान मिली है. इतना ही नहीं बांग्लादेश में तो इसे राष्ट्रीय खेल भी माना जाता है. ऐसे में आज हम इस लेख में बताने जा रहे है कबड्डी से जुडी कुछ ख़ास बाते हैं. कबड्डी में जितना जरूरी चुस्ती-फुर्ती है उतना ही जरूरी इसके उपकरण भी है. जैसे कबड्डी में जूतों का काफी महत्व होता है. क्योंकि खिलाड़ियों को खेल के दौरान आराम के लिए इनके काफी जरूरत होती है.

कबड्डी खेल में किन जूतों को पहनना होता है अच्छा

कबड्डी के खेल में खिलाड़ी का फिट रहना भी जरूरी है तो साथ ही उसका परिवेश और उसके लिए महत्वपूर्ण वस्तु उसके जूते भी है. वह इसके अच्छे होंगे उतने ही खिलाड़ी के लिए अच्छे रहेंगे. साथ ही उसके प्रदर्शन में भी सहायक होते हैं. इस लेख में हम आपको कबड्डी खेल से सम्बन्धित जानकारी देखेंगे.

बता दें कबड्डी हमेशा से भारतीयों का पसंदीदा खेल रहा था. खेल को चाहे मिटटी पर खेला जाए या मैट पर खेला जाए यह खिलाड़ियों के लिए आरामदायक ही रहता है. प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत के बाद से ही यह खेल और फेमस हो चुका है. प्रो कबड्डी लीग के कबड्डी को एक करियर के रूप में भी चुना जा सकता है. कई लोगों को प्रेरित किया जा सकता है. अब तक प्रो कबड्डी लीग के नौ सीजन पूरे हो चुके हैं. इसमें खिलाड़ियों को काफी कुछ सुविधा दी गई है.

बता दें प्रो कबड्डी लीग में देखेंगे तो खिलाड़ियों को विश्व के सबसे अच्छे जूते इन खिलाड़ियों को दिए गए हैं. ऐसे में आईए जानते है उन जूते के बारे में जो अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पहनते हैं.

कबड्डी के जूते की विशेषताएं :

कबड्डी के जूते सबसे ज्यादा काम आने वाले उपकरण हैं. कबड्डी के खेल में जूते कैसे होते हैं और क्या उपयोग में आते हैं इसके बारे में बताते हैं. आम आदमी के अलावा भी कई खिलाड़ियों को विशेष प्रकार के जूते दिए जाते हैं.लेकिन हम बताने जा रहे हैं विशेष प्रकार के जूतों के बारे में जिन्हें पहनकर खिलाड़ियों को आरामदायक स्थिति मिलती हैं. जूतों को टिकाने के लिए उन्हें सम्भालना भी जरूरी होता है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को आराम देना हर कंपनी के लिए एक अच्छा विकल्प होता है.

किनसे बने होते हैं कबड्डी के जूते ?

खेलने वाले कबड्डी के जूते रबर के तलवे वाली लचीले जूते होते हैं. ऐसी में खिलाड़ियों को स्फूर्ति प्रदान करते हैं और उन्हें दौड़ने में सहायक होते हैं. इनका सोल उर सपाट ओता है इससे रबर बने होने से आरामदायक भी होते हैं. जूते ऐसे बनाए जाते हैं जिनसे खिलाड़ियों को आराम मिले और वह जल्दी गति से दौड़ सके.

निविया प्रीमियर लीग कबड्डी शूज :-

निविया कंपनी द्वारा जो कबड्डी के शूज बनाए जाते हैं वह काफी आरामदायक होते हैं. ऐसे में कबड्डी शूज उनके उत्पादों में से एक हैं. हालांकि रंग विकल्प उपलब्ध नहीं होते हैं. वहीं डिजाईन इसमें काफी विकल्प होते हैं.

SEGA न्यू रिंग कबड्डी शूज :-

इस तरीके के शूज का इस्तेमाल कबड्डी और कुश्ती के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसमें दो रंग होते है पहला रंग होता है नीला दूसरा होता है लाल रंग. दोनों रंग के ही यह जूते मिलते हैं. खिलाड़ियों के हिसाब से इन्हें आरामदायक बनाया जाता हैं. साथ ही खिलाड़ियों के पसीने की गंध को दूर करने का काम भी ये करते हैं. वेल्क्रो के टाइप में यह शूज नहीं आते हैं.

पेस इंटरनेशनल कबड्डी शूज :-

इस कंपनी के शूज को प्रो कबड्डी लीग में आप देख सकते हैं. पटना की टीम की ओर से यह शूज कंपनी आधिकारिक पार्टनर भी है. इसके साथ ही रेसलिंग लीग में भी यह कंपनी पार्टनर की भूमिका निभाती है. इस कोमप्न्य के शूज काफी अच्छे आते हैं. और खिलाड़ियों के लिए आरामदायक यह होते हैं.

SSE के जूते :-

कबड्डी और कुश्ती जैसे फुर्तीले गेम्स के लिए इस कम्पनी के जूते काफी अच्छे होते हैं. इसके साथ ही एक ही जोड़ी के जूते पुरुषों और महिलाओं द्वारा उपयोग में लिए जा सकत हैं. इसके लिए साथ ही यह काफी मजबूत भी होते है जो काफी समय तक चल सकते हैं. इसके साथ हे इसमें काले रंग के जूते काफी लोकप्रिय होते हैं. वहीं साथ में खिलाड़ियों के लिए लाल और नीले रंग के जूते भी काम में आते हैं. खिलाड़ियों को इस कंपनी के जूते काफी पसंद भी आए हैं.

विक्टल कबड्डी शूज :-

विक्टल कबड्डी शूज काफी लोकप्रिय होते हैं. इसके साथ ही यह कम कीमत पर भी उपलब्ध होते हैं. खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए ही यह शूज बने होते हैं. प्रत्येक खिलाड़ी और आम इंसान की पसंद और और उसकी आरामदायक स्थिति को भांपते हुए ही यह जूते बनाए जाते हैं. इन जूते के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पड़ते हैं. इसके साथ ही खिलाड़ियों को लेस भी सुविधाज्नक रूप से दी जाती है. ताकि खिलाड़ियों को खेलते समय कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

एक्सेडो कबड्डी शूज :-

इस शूज में मजबूती काफी होती है. इस शूज को जब सिला जाता है तब इसे बहुत मजबूती से सिला जाता है. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए इन जूतों को टिकाने के लिए ही इन जूतों को बनाया जाता हैं. इसके साथ ही हवा प्रवाह के लिए काफी आरामदायक होते हैं. इसके साथ ही पैरों को आराम देने के लिए इनमें कुशीनग भी की जाती है. जिसके साथ ही जूतों को गंध से भी मुक्त किया जाता है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को यह पसीने के आने की समस्या से भी निजाद देता हैं.

वेक्टर एक्स रेजर :-

अगर खिलाड़ी कोई आर्थिक रूप से कमजोर होता है और वह ज्यादा महंगे शूज नहीं खरीद सकता है तो वह इसके लिए बेहतरीन होंगे. इसके लिए कम बजट में यह जूते मिल सकते हैं. इसके क्रेप रबर लगा होता है. साथ ही एंकल कालर होता है जो खिलाड़ियों को आराम देता हैं. इसके साथ ही बाहरी तरफ इसमें नकली लेदर लगा होता है जो ही इसकी खामी को दर्शाता है. हाँ अगर आप कम पैसे में खेल के जूते चाहते हैं तो यह बेहतरीन आप्शन हो सकता है. इसके साथ हे खिलाड़ियों के लिए बजट फ्रेंडली हो सकता है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख