Image Source : Google
हरियाणा के जींद में स्थित उचाना में बांगर कबड्डी कप का आयोजन किया गया था. कपास मंडी में हुए आयोजन में फाइनल मुक़ाबला खेला गया था. और यह फाइनल मुक़ाबला एक तरफ़ा हुआ था. इस मुक़ाबले में बांगर से आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं लड़कियों कि हुई कबड्डी प्रतियोगिता में पाँच टीमों ने हिस्सा लिया था.
उचाना में कबड्डी का धूमधाम से हुआ आयोजन, युवाओं को मिला पुरस्कार
बता दें बालिका वर्ग में फाइनल मुक़ाबला बाबा प्रेमनाथ खेल एकेडमी और काकड़ोद के बीच खेला गया था. इस मुक़ाबले में काकड़ोद टीम को जीत हासिल हुई थी. थाना प्रभारी रविंद्र धनकर मैं दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय विजेताओं को क्रमशः 2100 और 1100 की राशि दी थी.
रविंद्र धनखड़ ने कहा कि, ‘सबसे अच्छी बात यह है अब बेटियां भी खेलों में हिस्सा ले रही है. उन्होंने आगे कहा कि खेल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है खेल से व्यक्ति का न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है. उन्होंने आगे कहा कि जो टीमें इस प्रतियोगिता में नहीं जीत पाई वह आगामी प्रतियोगिता में अच्छे से अच्छा अभ्यास कर अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और उसमें विजेता बने. बता दे इस प्रतियोगिता में बांगड़ क्षेत्र से ही कबड्डी की टीमें पहुंची थी.
आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी राज्य स्तरीय कबड्डी कप का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सभी जिलों में कबड्डी के खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस मौके पर रामप्रसाद सतीश राजवीर जगदीश दलबीर बलराज आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे थे.
बता दें उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वह खेल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें. खेलों में भाग लेने से व्यक्ति में शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है. वहीं उन्होंने दर्शकों से भी अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. जिससे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार कर सके और अपने क्षेत्र का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा सके.