ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयजयपुर पिंक पैंथर्स का लाजवाब प्रदर्शन, बंगाल को किया चारो खाने चित

जयपुर पिंक पैंथर्स का लाजवाब प्रदर्शन, बंगाल को किया चारो खाने चित

जयपुर पिंक पैंथर्स का लाजवाब प्रदर्शन, बंगाल को किया चारो खाने चित

प्रो कबड्डी लीग के 26 वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल की टीम को 39-24 से हराया था. यह जयपुर की टीम की लगातार चौथी जीत थी और वो अंक तालिका में 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बंगाल टीम की यह पांच मैचों में दूसरी हार थी और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

जयपुर पिंक पैथर्स पर बंगाल की विजयी

पहले हाफ के बाद जयपुर की टीम ने बंगाल टीम के खिलाफ 20-12 से बढ़त बनाई. शुरुआत में मुकाबला बराबरी का चल रहा था. हालांकि अर्जुन देशवाल और वी अजीत कुमार की जबरदस्त रेडिंग और डिफेन्स से मिले समर्थन की मदद से जयपुर ने 15वें मिनट में पहली बार बंगाल की टीम को ऑलआउट कर दिया. बंगाल के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मनिंदर सिंह ने अपना खाता ही 19 वें मिनट में खोला और वो पहले हाफ में सिर्फ एक रेड पॉइंट हासिल कर पाए.

बंगाल की टीम ने दूसरे हाफ में अच्छी शुरुआत की थी. पहले उन्होंने डिफेन्स करते हुए अर्जुन देशवाल और वी अजीत कुमार को आउट किया. जयपुर ने अपनी टीम की लीड में इजाफा किया और इसी वजह से वो एक बार फिर बंगाल को ऑलआउट करने में सफल होने वाले थे और इसी के चलते 30वें मिनट में दूसरी बार बंगाल टीम को ऑलआउट कर दिया. इसी कारण जयपुर टीम ने बंगाल टीम पर लीड को बरकरार रखा.

अर्जुन ने इसी बीच 36 वें मिनट में अपने सीजन का तीसरा सुपर 10 पूरा किया. आखिरी में बंगाल टीम का प्रयास सिर्फ हार का अंतर कम लाना था. जिससे वो एक अंक हासिल कर पाए. हालांकि उन्हें इसमें बिलकुल भी कामयाबी नहेने मिली और जयपुर ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और बंगाल को हार मिली. जयपुर की टीम से हालांकि मुख्य खिलाड़ी नहीं चला लेकिन फिर भी जीत जयपुर की झोली में आई.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख