Kabaddi News: हरियाणा के सोनीपत में जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में गन्नौर टीम के कोच नें प्रतियोगिता के अधिकारियों पर सेमीफाइनल मुकाबले में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजे हैं। कोच का कहना है कि विपक्षी टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों का वजन निर्धारित से अधिक होने के बाद भी उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया गया और शिकायत करने के बावजूद भी उन्हें सेमिफाइनल में खिलाया गया।
आरोप लगने पर भी विपक्षी टीम को जिताकर उनकी टीम को बाहर कर दिया गया। यह मामला सिर्फ यहां तक ही सीमित नहीं रहा बिना फाइनल मुकाबला खिलाए ही विपक्षी टीम को द्वितीय रैंक दे दी गई जिससे खिलाड़ियों के मन पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
28 अगस्त 2023 को सरस्वती स्कूल, मुरथल में खेली गई जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में बवाल मच गया। यह 17 वर्ष की आयु वाले 55 किलोग्राम वजनिय छात्रों की प्रतियोगिता थी। जिसमें गन्नौर और कथूरा की टीमें आमनें सामनें थी। इस प्रतियोगिता में गन्नौर की टीम के प्रशिक्षक द्वारा कथूरा की टीम पर खिलाड़ियों के ओवरवेट होने का आरोप लगाया गया।
दीपक जो की गन्नौर टीम के कोच हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कन्वीनर सरोज को पहले ही इसकी शिकायत की थी। लेकिन शिकायत करने के बावजूद मैच करवाया गया और परिणामस्वरूप गन्नौर की टीम यह मुकाबला हार गई। दीपक ने यह भी कहा कि उन्होंने 29 अगस्त को ही जिला खेल अधिकारी (स्कूल) रामबीर सरोहा से इस सब की शिकायत की थी।
उनके द्वारा कथूरा टीम के खिलाड़ियों का वजन करवाया गया, जिसमें से एक खिलाड़ी का वजन 55 की जगह 63.400 किलोग्राम था, जबकि उनके आवेदन में यह सिर्फ 54 किलोग्राम ही दिखाया गया था। लेकिन इन सब के बाद भी गन्नौर की टीम को बाहर निकाल दिया गया, जबकि नियमों के मुताबिक आरोपीत टीम के आरोपों के सही साबित होने पर गन्नौर की टीम को विजेता बना कर फाइनल में खेलने देना चाहिए था।
गन्नौर टीम प्रशिक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि एईओ रामबीर नें आश्वासन देते हुए कहा था कि वह कथूरा की टीम को प्रतियोगिता से बाहर निकालेंगे, लेकिन कार्यवाही करने के बजाए कूथरा की टीम को बिना फाइनल खिलाए ही द्वितिय घोषित कर दिया गया। इस घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया से भी शिकायत करी थी।
ये भी पढ़ें- PKL 10 Auction: Telugu Titans द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
Kabaddi News: जिला शिक्षा अधिकारी नें भी दीपक को सख्त कार्यवाही करने की बात तो कही पर उनकी तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रशिक्षक दीपक ने खेल महानिदेशक व युवा मामले हरियाणा, जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत, एईओ सोनीपत और कन्वीनर सरोज व कथूरा खंड की अंडर-17 कबड्डी टीम के इंचार्ज के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी करवाए और इन सभी अधिकारियों पर आपसी मिलीभगत कर प्रतियोगिता में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
अपनी मांग रखते हुए दीपक का कहना है कि नियमों के अनुसार गन्नौर की टीम को विजेता बना देना चाहिए या फिर उसके स्थान पर कथूरा की टीम के अंडरवेट खिलाड़ियों के साथ उनकी टीम का रीमैच करवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लीगल नोटिस के बावजूद भी अगर कोई कार्रवाई नही हुई और उनकी टीम के साथ न्याय नहीं हुआ तो वह जरूरत पड़ने पर अदालत जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
मुझे ना ही किसी प्रकार की शिकायत मिली है और ना ही किसी भी तरह का कोई नोटिस प्राप्त हुआ है। किसी भी शिकायत के आने पर पहले कन्वीनर की रिपोर्ट की जांच होगी। उसके बाद ही इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच की जाएगी। मगर हम किसी भी खिलाड़ी के साथ अन्याय होने नहीं देंगे।