ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
समाचारKabaddi News: कबड्डी में बुजुर्गों ने दिखाया अपना दमखम

Kabaddi News: कबड्डी में बुजुर्गों ने दिखाया अपना दमखम

Kabaddi News: कबड्डी में बुजुर्गों ने दिखाया अपना दमखम

Kabaddi News: “आपणी माटी- आपणो खेल” के तहत चौमूं कबड्डी लीग- 2023 के सीजन-2 का आगाज चौमूं शहर के मुख्य बस स्टैंड पर हुआ। इस प्रतियोगिता के पहले दीन में वहां के बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं नें भी भाग लिया। जहां संयोजक डॉ. हनुमान बराला के द्वारा टॉस कवाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की गई।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: Pawan Sehrawat ने बताई टीम की रणनीति

वहीं दूसरी ओर महिलाओं और बुजुर्गों को राजस्थानी पोशाक में खेलते देख दर्शकों भी उत्साह दिखा। महिला वर्ग की बात करें तो अमरपुरा की टीम नें गोविंदगढ को और अनोपपुरा नें गुडलिया को हराया।

डॉ. हनुमान बराला से पता चला है कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चौमूं कबड्डी लीग- 2023 के रूप में एक पंचायत के स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 टीमो नें भाग लिया है। जिन्हें देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं के साथ साथ महिलाओ और बुजुर्गों नें भी हिस्सा लिया।

Kabaddi News:  जिसके साथ लोगों में भी इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह और जुनून दिखाई दिया। इस प्रतियोगिता में बुजुर्ग महिलाओं नें भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बुजुर्गों खिलाड़ी धोती कुर्ता और महिलाएं घाघरा-लुगड़ी पहनकर खेलती दिखीं

ये भी पढ़ें- Real Kabaddi League 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

डॉ. हनुमान बराला ने यह भी बताया कि “आपणी माटी-आपणों खेल” के चलते चौमूं विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरूआत हो है।

इस प्रतियोगिता में फाइनल में जीतने वाली टीम को 51 हजार तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये की राशि का नगद इनाम और साथ में ट्रॉफी भी दी जाएगी। वहीं इस कदम से युवाओं के शारिरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलेगी।

 

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख