Kabaddi News: भिवानी के अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान पर एशियन गेम्स में चयर कराने के नाम पर हिसार की रहने वाली कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की एक नाबलिग खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत उसने भिवानी के महिला पुलिस थाने में दी है। जिसके बाद पुलिस ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान के खिलाफ पॉक्सो सहित छेड़छाड़ की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं मगंलवार की सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष पीड़ित लड़की के बयान कराए गए और उसकी काउसंलिंग कराई गई और इसके बाद महिला पुलिस ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज कराए।
ये भी पढ़ें- जानिए किस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार Kabaddi World Cup
Kabaddi News: कबड्डी टीम के कोच पर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो हिसार के एक गांव में रहती है, उसने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि वह बारहवीं कक्षा में पढ़ती है और राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी की खिलाड़ी है। पीड़िता ने बताया की खेल के जरिए ही उसकी मुलाकात भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान से हुई थी और उसी दौरान असन ने उसका फोन नंबर लिया था। इस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि असन उसे पिछले एक साल से परेशान कर रहा है और एशियन गेम्स में उसका चयन करना के बहाने बार-बार उसे फोन और मैसेज करके मिलने का दबाव बना रहा है।
वहीं पीड़िता ने जब उससे मिलने से इंकार किया तो वह उसे सिलेक्शन न होने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 4 सितंबर को असन ने उसे मैसेज भेजकर दिल्ली या भिवानी बुलाया। जिसके बाद वह अपने पिता के चार सितंबर को ही हांसी गेट पर बताए गए पते पर गई। जहां उसका पिता थोड़ी दूरी पर जाकर खड़ा हो गया। जिसके बाद असन उससे मिला और उसने कहा कि तू घर किसी को यहां आने के बारे में बताकर तो नहीं आई। इसके बाद उसने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा।
जिससे वह काफी डर गई और उसने जाने से मना कर दिया। जब पीड़िता असन के साथ नहीं गई तो उसने लड़की को धमकी दी की वह उसका कहीं पर सिलेक्शन नहीं होने देगा। पीड़िता ने अपनी शिकायत में असन द्वारा भेजी गई अभद्र चैट भी दिखाई है। जिससे साफ पता चलता है कि लड़की के प्रति असन के गलत इरादे थे। वहीं लड़की को भेजने के बाद असन ने मैसेज भी डिलीट किए थे। लेकिन लड़की ने सभी मैसेज को अपने सुरक्षित रखा था। फिलहाल महिला पुलिस थाना ने लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं और असन कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ व धमकी देने की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।